देश में तेजी से Mobile Phone यूजर्स की तादाद बढ़ती जा रही है और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए टेलीकॉम कंपनियों में होड़ मची रहती है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के बीच रिचार्ज प्लांस को लेकर काफी कड़ा मुकाबला होता है। यह कंपनियां एक दूसरे से किफायती Recharge Plans को लाकर उन्हें मात देने की कोशिश करती हैं।

अब एयरटेल कंपनी ने ऐसा ही काम किया है, जिससे बीएसएनएल और जियो की मुसीबत बढ़नी तय है। Airtel Special Voice Only प्लान लॉन्च करके ग्राहकों को अपनी ओर लुभाया है। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन है, जो कि Internet Data का इस्तेमाल नहीं करना चाहते बल्कि उनके लिए वॉइस कॉल सबसे ज्यादा जरूरी है। आईए आपको इस प्लान की खासियत के बारे में बताते हैं।

क्या होते हैं Voice Only Plan

देश में मोबाइल यूजर्स की ऐसी बड़ी तादाद है, जो कि मोबाइल डाटा का Use काफी काम करते हैं लेकिन वॉइस कॉल उनके लिए जरूरी होता है। पहले टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ इंटरनेट डाटा वाले प्लान पर ज्यादा जोर देती थी लेकिन सरकार के निर्देश के बाद कंपनियां Voice Only Plan भी लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं।

पहले कंपनियों के रिचार्ज प्लान इंटरनेट डाटा के अनुसार तय होते थे और उनकी कीमत काफी महंगी होती थी, ऐसे में वह लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते थे, जो की सिर्फ कॉलिंग करना चाहते थे। Airtel Special Voice Only Plan ऐसे यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है।

इतने रूपए का है Airtel Special Voice Only प्लान

Airtel Special Voice Only Plan की कीमत की बात करें तो यह 189 रुपए है। यह उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन है, जो कि इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इस प्लान में कंपनी केवल कंपनी 1GB Data ही ऑफर करती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस का ऑफर भी मिलता है। अगर आप Data का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं और दिनभर वॉइस कॉल ही करते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा है।

यह भी पढ़ेंः-Nirvana Ivy Pro: Nirvana Pro Series को Boat कंपनी ने किया पेश, इतनी है कीमत

इतने दिन की मिलेगी Validity

Airtel के Voice Only Plan स्पेशल प्लान में आपको 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंपनी ने यह प्लान Reliance Jio के 189 रुपए वाले प्लान को कम्पटीशन देने के लिए लॉन्च किया है। इसके अलावा अगर आप थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो एयरटेल कंपनी के पोर्टफोलियो में और भी कई प्लान हैं। इसके 199 रुपए वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको 2GB Data भी ऑफर किया जाता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।