Airtel Recharge Plan: भारत में देखा जाए तो दिन प्रतिदिन रिचार्ज प्लान महंगे होते जा रहे हैं, जहां अब यूजर्स को पहले के मुताबिक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही वजह है की जरूरत पड़ने पर या फिर लोग ऐसे किफायती प्लान की का चुनाव करते हैं जो उनके बजट में भी पूरी तरह से फिट हो और उन्हें उसमें अतिरिक्त लाभ मिले.
एयरटेल ने इस वक्त ऐसा ही रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ कई ओटीटी एप्स के मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं. यह रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) पूरी तरह से आपके बजट में फिट होगा.
Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने लांच किया ये प्लान
हम एयरटेल के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं, वह 449 वाला रिचार्ज प्लान है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. इस दौरान आपको हर रोज 3 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.
28 दिन वाला यह रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plan) आपको 22 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिसमें सोनीलिव एप, Sunnext, Hichoi आदि ओटीटी एप्स शामिल है. आपको बता दे कि इससे ₹1 सस्ते में जियो 448 का रिचार्ज प्लान दे रहा है लेकिन इसमें फर्क यह है कि यूजर को 28 दिन के लिए केवल 2gb डेटा ही हर रोज मिलेगा और इसमें सोनीलिव एप, G5, जिओ सिनेमा प्रीमियम, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड जैसे ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
जिओ से कितना अलग है ये प्लान
आपको एयरटेल (Airtel Recharge Plan) के इस रिचार्ज प्लान के लिए जियो से बस ₹1 ज्यादा खर्च करने हैं और हर रोज आपको 1GB एक्स्ट्रा डाटा जिओ के रिचार्ज प्लान से मिलेगा.
इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूजर्स को जिओ की तुलना में 10 ज्यादा ओटीटी एप्स का मुक्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है, जिसकी डिमांड आजकल लोगों के बीच काफी ज्यादा है. यही वजह है कि एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान जिओ से काफी किफायती और फायदे वाला है जिसमें आपके पूरे पैसे वसूल हो जाएंगे.
Read Also: TRAI Action: ट्राई ने ब्लॉक किया 1.77 करोड़ सिम कार्ड, जाने क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला