टेलीकॉम कंपनियों में किफायती Recharge Plans के जरिए यूजर्स को अपनी तरफ खींचने की होड़ मची रहती है। अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक ऐसा ही धांसू रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिससे Reliance Jio और BSNL के रातों की नींद उड़ गई है। कंपनी ने अपने अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर करने वाले प्लान में जबरदस्त कटौती कर दी है। अब यूजर्स कम कीमत में भरपूर 5G Data का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए आपको Airtel Recharge Plan की खासियतों के बारे में बताते हैं पूरी डिटेल।

पहले इतनी थी कीमत

अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाले Airtel Recharge Plan की बात करें तो पहले कंपनी इसे 379 रूपए की कीमत में ग्राहकों को ऑफर करती थी लेकिन अब इसके केवल 349 रूपए में ही ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसका साथ मतलब है कि पहले की कीमत में 30 रूपए तक की कटौती की गई है। अब यूजर्स सस्ते दामों में अनलिमिटेड 5G Data का यूज कर पाएंगे।

Airtel Recharge Plan में मिलते हैं कई बेनिफिट्स

एयरटेल कंपनी के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाले एंट्री लेवल प्रीप्रेड Airtel Recharge Plan की बात करें तो इसमें यूजर्स को डेटा के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। इसमें रोजाना अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल तो आप कर ही पाएंगे, इसके लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। आप बिना किसी रूकावट के किसी भी नेटवर्क पर आसानी से घंटों बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा हर रोज 100 SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB मोबाइल डेटा दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-Vivo X200 Pro 5G 6000 Discount : Vivo X200 Pro 5G पर भारी डिस्काउंट, ये डील बार-बार नहीं मिलेगी!

Airtel Extreme का मिलता है सब्सक्रिप्शन

इस Airtel Recharge Plan की खासियत यह है कि इसमें कंपनी Airtel Extreme का फ्री सब्सक्रिप्शन भी अपने ग्राहकों को देती है। इसमें 10 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म को यूजर्स बिल्कुल फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा फ्री हेलो ट्यून और इनबिल्ट एआई पावर स्कैम डिटेक्शन फीचर भी दिया जाता है। वैलिडिटी की बात करें तो यह 28 दिनों की है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।