Airtel के ग्राहक हाल ही में लॉन्च किए गए JioHotstar एप का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें JioHotstar के महंगे प्लान को रिचार्ज करने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। इसके लिए आपको एयरटेल के अलग-अलग ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान्स को एक्टीवेट (Activate) करना होगा।

इसके बाद आप JioHotstar ओटीटी एप को बिल्कुल फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। हम आपको Airtel के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ JioHotstar का एक्सेस मुफ्त में मिलता है। इसमें आपको शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के प्लान ऑफर किए जाते हैं।

Airtel के 398 वाले प्लान में फ्री है JioHotstar

398 रूपए में एयरटेल का एक मंथली प्लान है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान के तहत आपको लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (Unlimited Free Calling) मिलती है। इसके साथ ही आपको 56GB डेटा भी प्लान में मिलता है यानी कि आप हर दिन 2जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान के तहत आप हर दिन 100 फ्री एसएमएस (SMS) भी भेज सकते हैं। इस प्लान के साथ कंपनी आपको JioHotstar एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

धांसू है 84 दिनों की वैलिडिटी वाला Airtel का प्लान

एयरटेल के एक और धांसू प्लान की बात करें तो 84 दिनों का रिचार्ज प्लान 1,029 में ऑफर किया जा रहा है। इस रिचार्ज में भी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 2जीबी डेटा यूज करने की सुविधा मिलती है। कंपनी 84 दिनों के इस प्लान में भी JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

ईयरली प्लान में भी Airtel देता है JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

अगर आप पूरे साल भर के लिए रिचार्ज के प्लान से मुक्ति चाहते हैं और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन लेकर इसके कंटेंट का आनंद उठाना चाहते हैं तो एयरटेल आपको बेस्ट ऑफर दे रहा है। 3,999 रूपए में कंपनी को पूरे साल के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2.5 जीबी डेटा यूज करने की सुविधा देती है। एयरटेल इस प्लान में भी आपको पूरे साल के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः-आज लॉन्च होगा Realme P3 pro और Realme P3x, जानिए क्या कुछ होगा इसमें खास और कितनी हो सकती है कीमत