Airtel कंपनी देश में लगातार अपनी सर्विसेज को मजबूत कर रही है। मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ ही लगातार Fiber Internet Services से लोगों को जोड़ने के लिए नए-नए प्लान अपने पोर्टफोलियों में ऐड-ऑन करती रहती है। अपनी IPTV Service को 2,000 से ज्यादा शहरों में पहुंचाने के बाद अब कंपनी ने दो नए फाइबर प्लान पेश किए हैं। आइए डालते हैं Airtel New Fiber Recharge Plan पर एक नजर।

फ्री इंस्टालेशन की मिल रही सर्विस

Airtel New Fiber Recharge Plan की बात करें तो जिन यूजर्स को फास्ट ब्रॉडबैंड इंटरनेट चाहिए, उनके लिए यह प्लान बेस्ट साबित होने वाला है। ये प्लान 100 एमबीपीएस की स्पीड यूजर्स को ऑफर करते हैं और इस पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी प्लस, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 सहित 22 OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी एक्सेस करने को मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी फ्री इंस्टालेशन सर्विस भी दे रही है, जिससे यूजर्स को इस चार्ज से राहत मिलेगी।

Airtel New Fiber Recharge Plan: कीमत

Airtel New Fiber Recharge Plan की मंथली प्राइस की बात करें तो यह 999 रूपए और 1199 रूपए है। अगर आप 3 महीने का प्लान ले रहे हैं तो आपको कंपनी फ्री इंस्टालेशन की सुविधा भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा 6 महीने और 12 महीने के रिचार्ज प्लान पर भी यह सुविधा मिल रही है।

999 रूपए वाले प्लान की खासियत

Airtel New Fiber Recharge Plan में शामिल 999 रूपए वाले प्लान के खासियतों पर नजर डालें तो इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ ही अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी प्लस, जियो हॉटस्टार सहित कुल 22 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा आप एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले को भी एक्सेस कर सकते हैं।

1,199 रूपए वाले प्लान की खासियत

Recharge Plan में शामिल 1,199 रूपए वाले प्लान की खासियत यह है कि इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें आईपीटीवी सर्विस भी मिलती है, जिससे यूजर्स 350 टीवी चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा 22 OTT भी मिलेंगे। इस रिचार्ज को करवाने का फायदा यह है कि यूजर्स को अलग से टीवी के लिए कोई प्लान रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-भारत ही क्यों बनेगा iPhone Manufacturing का हब, खुद एप्पल के सीईओ ने बताया ये बड़ा कारण