Spam Call और Messages ने मोबाइल यूजर्स की मुश्किलें काफी समय से बढ़ा रखी हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है और उसने टेलीकॉम कंपनियों को कड़े कदम उठाने का निर्देश भी दिया था। अब इसी मामले में बड़ा कदम उठाते हुए एयरेटल कंपनी ने नए फीचर्स का ऐलान कर दिया है। Airtel New Feature अपने ग्राहकों को स्पैम कॉल्स और मैसेजेज से पूरी तरह निजात दिलाएगा।

स्थानीय लैंग्वेज में मिलेगा अलर्ट

Airtel New Feature के तहत मोबाइल यूजर्स को Spam Call का अलर्ट स्थानीय लैंग्वेज में मिलने वाला है। यह इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले स्पैम कॉल्स और मैसेजेज को लेकर भी अपने यूजर्स को अलर्ट करेगा। इसकी जानकारी खुद एयरटेल ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है। इसमें कंपनी ने एक फोटो भी जारी की है और बताया है कि Airtel New Feature किस तरीके से काम करेगा।

इतनी भाषाओं को किया गया है शामिल

एयरटेल कंपनी ने अभी तक Airtel New Feature में स्पैम कॉल्स और मैसेजेज से अलर्ट के लिए 10 भारतीय भाषाआें को शुरूआती तौर पर शामिल किया है। इसमें हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, मलयालम, उर्दू और कन्नड़ को शामिल किया गया है।

कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अन्य भाषाओं को भी इसमें शामिल करेगी। कंपनी ने बताया कि है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से चलने वाला नया फीचर स्थानीय और इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले स्पैम कॉल्स व मैसेजेज को लेकर यूजर्स को अलर्ट करेगा।

Airtel New Feature Android Device पर ही करेगा काम

New Feature अभी केवल एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करेगा और इसे सभी एयरटेल यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री रखा गया है। कंपनी ने इसको लेकर जानकारी दी है कि इस सर्विस का यूज करने के लिए ग्राहकों को किसी भी तरह की रिक्वेस्ट करने की जरूरत नही है। यह अपने आप ही उनके Smartphone पर एक्टिव हो जाएगी।

Cyber Crime का है सबसे बड़ा माध्यम

स्पैम कॉल्स और मैसेजेज साइबरी ठगी का सबसे बड़ा माध्यम बन चुके हैं। अननोन नंबरों के जरिए मोबाइल यूजर्स के फोन पर कॉल की जाती है और अलग-अलग तरीकों से उन्हें फंसाया जाता है। तमाम लोग इसके जाल में फंसकर अपनी लाखों की जमा पूंजी गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-अगर दोस्तों या परिचितों से लेते हैं Gift, तो देना होगा सरकार को Tax, क्या जानते हैं ये नियम