Airtel fiber : आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन और इंटरनेंट काफी ज्यादा जरुरी हो गया है अंग यह हमारे पास एक दिन भी नहीं होता है तो हमारा दिन काटना मुश्किल हो जाता है। इस लिए कई लोग तो अपने घर में इंटरनेट कनेक्शन लगवा लेते हैं जिससे वह हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकें।

अगर आप भी एक ऐसे ही तेज स्पीड वाले इंटरनेट की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो गई क्योंकि आज हम एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन के बारे में बताने वाले है। जो की Airtel का है। इससे लगवाने का कंपनी एक बेतरीन मौका प्रदान कर रही है। इसी के साथ अगर आप अभी इस इंटरनेट को अपने घर में लगवाते है तो आपको कुल 700 रुपये का डिस्काउंट भी मिलने वाला हैं।

क्या है Airtel fiber खास ऑफर :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Airte कंपनी ने IPL को ध्यान में रखते हुए Xstream Fiber ब्रॉडबैंड पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत अगर आप इस fiber की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको इस पर भारी छूट दी जाने वाली है।

कैसे लें सकते है Xstream Fiber ऑफर का मजा :

अगर आप भी Airtel के इस fiber को अपने घरप पर लगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको airtel का ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर इस Xstream Fiber कनेक्शन को बुक कर सकते हैं। जिसके बाद अगर आप के शहर में यह ऑफर आता है तो इस पर आपको भारी छूट दी जाएगी।

क्यों बेस्ट है Xstream Fiber :

Xstream Fiber की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि 100 Mbps से लेकर 1Gbps की स्पीड मिल जाती है जो आपके वीडियों और वर्क फ्रॉम हो करते हुए नेट की कीमत नहीं होगी। इतना ही नहीं इस कनेक्शन में आपको Amazon Prime Video,Neflix के साथ-साथ Disney+ hotstar का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़े :- अगर आप रफ्तार के हैं शौकीन, तो संभल जाईये नहीं तो सस्पेंड हो जाएगा Driving Licence