Airtel New AI Service: आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो स्पैम कॉल और फेक एसएमएस से परेशान ना हो और कई दफा तो लोगों के साथ इन एसएमएस के जरिए ही फ्रॉड हो जाता है लेकिन अब एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर एक ऐसा कदम उठाया है कि अब आप स्पैम कॉल और एसएमएस से बच सकते हैं.
एयरटेल ने भारत का पहला नेटवर्क बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन (New AI Service) लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब एयरटेल के ग्राहक स्पैम कॉल और मैसेज से आसानी से बच सकते हैं.
Airtel में अब स्पैम कॉल से मिलेगी राहत
Airtel कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि स्पैम कॉल और एसएमएस की रियल टाइम जानकारी एयरटेल यूजर को इसके माध्यम से मिलेगी. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या कंपनी द्वारा इस सुविधा के लिए ग्राहकों से कोई चार्ज किया जाएगा तो आप यह जान ले कि सभी Airtel यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन (New AI Service) बिल्कुल निशुल्क है. कोई भी प्रीपेड और पोस्टपेड एयरटेल यूजर इसका फायदा उठा सकता है. आपको अपने फोन में इस सर्विस को एक्टिव करने की भी जरूरत नहीं है. यह खुद एक्टिव हो जाएगा.
सिर्फ स्मार्टफोन के लिए है सुविधा
Airtel कंपनी द्वारा यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सुविधा केवल स्मार्टफोन यूजर को दी जाएगी. लगातार कस्टमर को हो रही परेशानी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस पर काम किया है और बताया है कि डूअल लेयर प्रोटेक्शन के तौर पर डिजाइन इस सॉल्यूशन में दो फिल्टर है. एक फ़िल्टर नेटवर्क लेवल पर काम करता है और दूसरा आईटी सिस्टम लेयर पर. खास तौर पर कंपनी द्वारा यह टेक्नोलॉजी 400 Airtel डाटा साइंटिस्ट की मदद से डेवलप किया गया.