प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर कराने का ऐलान किया था और Air India उनके सपनों को पूरा करने जा रहा है। गर्मियों के सीजन के लिए Air India Summer Sale का धांसू ऐलान किया है और घरेलू के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भारी-भरकम छूट देने की घोषणा की है।

Flight Ticket आज ही के लिए है Valid

Airline Company ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए Air India Summer Sale के बारे में बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी है। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि सेल शुरू हो चुकी है और 25 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट वैलिड रहेगी। इस अवधि के बीच टिकट बुक कराने पर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं।

मात्र 1,199 रूपए में बुक कराएं टिकट

Air India Summer Sale के मुताबिक, घरेलू उड़ानों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी भारी छूट दे रह है। कंपनी का कहना है कि प्रमोशनल सेल के दौरान घरेलू रूट के वन-वे फ्लाइट के लिए केवल 1,199 रूपए में फ्लाइट की बुकिंग की जा सकती है। अगर आप अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए 11,969 रूपए से बुकिंग शुरू है। यह सेल काफी लिमिटेड है और 25 मई की रात 11:59 पर यह खत्म हो जाएगी।

आखिर के 24 घंटों में केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ही टिकट बुक किए जा सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर डेस्टिनेंशन्स के लिए ट्रैवल डेट्स को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप सहित चुनिंदा लंबी दूरी के इंटरनेशनल मार्गों के लिए 10 दिसंबर तक Booking की जा सकती है।

Air India Summer Sale सुविधा शुल्क की भी होगी बचत

Air India Summer Sale के दौरान टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को एक और बेनिफिट दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से डायरेक्ट बुकिंग करवाते हैं तो उन्हें सुविधा शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा।

यूजर कोड FLYAI का इस्तेमाल करके 3,000 रूपए की एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है। इसके अलावा अगर आप यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करते है तो 2,500 रूपए तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके लिए UPPROMO और NBPROMO का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीपेड बैगेज पर 40 प्रतिशत और सीट सेलेक्शन पर 20 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Amazon-Flipkart नहीं यहां हजारों रूपए सस्ते मिल रहे Apple iPhone