नई दिल्लीः अहमदाबाद फ्लाइट हादसे के बाद से एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। घरेलू हों या अंतरराष्ट्रीय सभी फ्लाइट्स की बारीक से जांच की जा रही है। टाटा के नेतृत्व वाली Air India ने शनिवार को कहा कि आने वाले दिनों में उसकी कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है, क्योंकि एयरलाइन अपने बोइंग 787 विमानों पर सुरक्षा जांच की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है। Air India ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आदेश के अनुसार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों का एक बार निरीक्षण शुरू किया, जिसमें से नौ विमानों की जांच पूरी हो चुकी है।

Air India के प्रवक्ता ने दी जानकारी

Air India के प्रवक्ता ने शनिवार को एक पोस्ट में 'एक्सिस' को बताया कि एयरलाइन भारतीय विमानन नियामक DGCA द्वारा निर्देशित एक बार की सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है। Air India के बोइंग 787 बेड़े पर जांच की जा रही है क्योंकि वे भारत लौट रहे हैं। इसके बाद उन्हें आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी जाएगी।

यात्रा में हो सकती है देरी

एयरलाइन ने कहा कि उसने अपने नौ बोइंग 787 विमानों पर ऐसी जांच पूरी कर ली है और नियामक द्वारा दी गई समयसीमा के भीतर शेष 24 विमानों के लिए प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में काम कर रही है। इनमें से कुछ जांचों के परिणामस्वरूप कुछ लंबी दूरी के मार्गों पर उड़ान भरने में अधिक समय लग सकता है और देरी हो सकती है, खासकर उन हवाई अड्डों पर जहां परिचालन कर्फ्यू है।


ग्राहकों को दिए गए कई ऑप्शन

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी देरी के बारे में ग्राहकों को विधिवत सूचित किया जाएगा। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले http://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। Air India ने कहा कि इस व्यवधान से प्रभावित ग्राहकों के लिए, रद्दीकरण पर रिफंड या मानार्थ पुनर्निर्धारण का विकल्प चुनने वालों को पेशकश की जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बोइंग 737 विमानों की व्यापक निगरानी का आदेश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डीजीसीए ने भारत के बेड़े में शामिल सभी 34 बोइंग 787 विमानों की व्यापक निगरानी करना अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ेंःCooler Jugaad: कूलर बना AC से भी ज़्यादा पावरफुल, बस घर के मटके से!

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।