भारत में Air Cooler यूज करने वालों की संख्या अच्छी-खासी है लेकिन अधिकतर लोग गर्मी के मौसम में एयर कूलर खरीदने के बाद भी परेशान रहते हैं। लोग कहते हैं कि एयर कूलर में एसी वाला मजा नही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयर कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एसी का मजा देगा। यह एयर कूलर है Duct Cooler, जो कि आम कूलर से बिल्कुल अलग होता है।

जानिए क्या है Duct Cooler की खासियत

आपे अभी तक जितने भी तरह के एयर कूलर इस्तेमाल किए होंगे या फिर देखे होंगे, यह उन सबसे एकदम अलग होता है। Duct Cooler ठंडी हवा बनाकर पाइप के जरिए पूरे घर या ऑफिस में पहुंचाता है, जिससे यह एकदम एसी की तरह कूलिंग करता है। इसमें काफी ताकतवर मोटर और बड़े कूलिंग पैड लगे होते हैं, जिससे हवा काफी तेज और ठंडी निकलती है। इसकी खासियत यह है कि यह सामने बैठे लोगों को ही नहीं, बल्कि कमरे या ऑफिस एकसमान Cooling पहुंचाता है।

देखने में लगता है साफ-सुथरा

Duct Cooler

Duct Cooler का सिस्टम पूरी तरह इंटर्नल होता है और यह बाहर से दिखने में काफी साफ-सुथरा दिखता है। इसकी खास बात यह है कि ये एसी के मुकाबले काफी कम बिजली की खपत करता है और सिर्फ एक मोटर और फैन के जरिए पानी से हवा को ठंडा कर पूरे कमरे में फैलाता है। Experts का कहना है कि यह एसी के मुकाबले करीब 80-90 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है।

डिजाइन होती है खास

Duct Cooler की डिजाइन काफी खास होती है और इसे ठंडी हवा देने में सक्षम बनाती है। यह एक पाइप के जरिए आपके कमरे या घर में ठंडी हवा को पहुंचाता है। आप इसके पाइप की डिजाइन को इस तरह से बनवा सकते हैं कि आपके हर एक कमरे में कूलर की हवा पहुंच सकती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि कूलर को चालू करते ही पूरे घर का तापमान कम हो जाता है और जगह-जगह पर पंखे या फिर अन्य उपकरण लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

खास तौर से यह बड़े घर या ऑफिस के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। Duct Cooler हवा को खींचता है और उसे पानी से गुजार कर ठंडा करता है फिर इसे कमरे या ऑफिस के अंदर पाइप के जरिए भेजता है।

यह भी पढ़ेंः-Discount on Samsung galaxy M35 5G : इस ई-कॉमर्स साइट से खरीदने पर 10,000 से ज्यादे की होगी बचत