गर्मी का मौसम अपने पूरे शबाब पर है और लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने पर पंखे की बात ही क्या करें, Air Cooler भी जवाब दे जाता है। ऐसे में तमाम लोग गर्मी से राहत पाने के लिए Air Conditioner का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, तमाम लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि Air Conditioner चालू रहने के बाद पंखे को चलाएं या न चलाएं। तमाम लोग एयर कंडीशनर को चालू करने के साथ ही पंखे को भी ऑन कर देते हैं तो कुछ लोग इसे नहीं चलाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Air Conditioner Tips में बताने वाले हैं कि एसी चलाने के दौरान पंखा चलाना फायदेमंद है या नहीं।

Air Conditioner Tips : बेहतर एयर सर्कुलेशन के लिए है जरूरी

Air Conditioner Tips में सबसे पहली बात यह है कि अगर आप अपने रूम में बेहतर एयर सर्कुलेशन चाहतें तो एयर कंडीशनर के साथ पंखे को चलाना काफी जरूरी है। अगर हवा का सर्कुलेशन अच्छा रहता है तो आपको घुटन महसूस नहीं होती है और आप लंबे समय तक इसमें रह सकते हैं।

इसके अलावा एक और फायदा यह है कि एयर कंडीशनर के साथ Fan चलाने से आपके कमरे में कंफर्टेबल टेंपरेचर मेंटेन रहता है, इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। इसके साथ ही एयर कंडीशनर के साथ पंखा चलाने से कमरे में हृयूमिडिटी कम होती है और आपको ऊबन महसूस नहीं होती।

कोने-कोने तक फैल जाती है Cooling

Air Conditioner Tips में अगर आप एयर कंडीशनर चलाने के साथ ही पंखे को भी चला रहे हैं तो इसकी वजह से एसी की Cooling रूम के कोने-कोने तक पहुंच जाती है। इससे कमरे के किसी भी कोने में मौजूद व्यक्ति को ठंडक का अहसास होता है।

अगर आप एयर कंडीशनर चालू करने के साथ ही पंखे को चालू कर देते हैं तो कम समय में कमरा पूरी तरह ठंडा हो जाता है तो आप एसी को बंद भी कर सकते हैं। इससे आपकी बिजली की भी बचत होगी। अगर आपका बिजली बिल कम खर्च होगा तो सीधे-सीधे आपकी जेब पर बोझ कम पड़ेगा।

इस कंडीशन में नहीं होती पंखे की जरूरत

अगर आपके कमरे का साइज छोटा है और आपने ज्यादा टन की क्षमता वाला एयर कंडीशनर अपने कमरे में लगवा रखा है तो Air Conditioner Tips के तहत आपको पंखे चलाने की जरूरत नही है। ज्यादा टन की क्षमता वाली काफी तेजी से आपके कमरे को ठंडा कर देता है।

यह भी पढ़ेंः-अब ड्रोन से आपके घर आएगा Apple iPhone, इस ई-कॉमर्स कंपनी ने शुरू की सर्विस