Pakistani Actors पर लगेगा भारत में पूरी तरह से बैन? प्रधानमंत्री को लिखी गई ये चिट्ठी

By Komal |

03 Jul 2025, 08:42 PM

नई दिल्ली : All India Cine Workers Association (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की है। इस पत्र में AICWA ने कहा है कि Pakistani Actors, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूब चैनल एक बार फिर भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखने लगे हैं।

हमेशा के लिए बैन करने की मांग

उनका मानना ​​है कि यह हमारे देश के शहीदों का अपमान है और देश के साथ गद्दारी के बराबर है। उन्होंने कहा कि भारत से कमाई करने वाले किसी भी रूप में भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन नहीं कर सकते। AICWA ने भारत में Pakistani Actors, सोशल मीडिया अकाउंट, चैनल और उनके साथ किसी भी तरह के काम को तुरंत और हमेशा के लिए बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि भारत से पैसा कमाने वाले पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकते।

आतंकी हमले के बाद उठाए थे सख्त कदम

आतंकवाद और मनोरंजन कभी साथ-साथ नहीं चल सकते। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए थे, उनमें से एक Pakistani Actors के अकाउंट को ब्लॉक करना भी था। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

खोले गए Pakistani Actors के सोशल मीडिया अकाउंट

हालांकि अब Pakistani Actors के सोशल मीडिया अकाउंट दिखने लगे हैं। फवाद खान, शाहिद अफरीदी, सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स को दिखने लगे हैं।

इसके अलावा हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी फिर से चलने लगे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी अकाउंट के फिर से दिखने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही सरकार की ओर से बहाली को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।