आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI तेजी से विस्तार कर रहा है। इसने तमाम लोगों के काम आसान किए हैं और घंटों के काम अब मिनटों में हो रहे हैं लेकिन अब इसके जरिए फ्रॉड भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इन दिनों AI Voice Clone Scam के जरिए स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इससे माध्यम से जालसाज लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या है AI Voice Clone Scam और कैसे इससे आप बच सकते हैं।

दिल्ली और मुंबई में सामने आया मामला

AI Voice Clone Scam के जरिए धोखाधड़ी के मामले में वैसे तो काफी तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दिनों दिल्ली और मुंबई में सामने आए मामलों ने लोगों को काफी चौंका दिया है। दिल्ली में एक शख्स के पास अनजान नंबर से कॉल और फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके भतीजे को एक यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किए जाने की बात कही।

इसके बाद मामला दबाने के लिए 70,000 रूपए की मांग की और फिर उस व्यक्ति ने रूपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जानकारी हुई कि यह फ्रॉड एआई वॉयस क्लोनिंग स्कैम के जरिए हुआ था। इसी तरह मुंबई में भी ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें एक शख्स के 80,000 रूपए जालसाजों ने उड़ा दिए।

जानिए क्या है ये AI Voice Clone Scam

पिछले कुछ सालों में Voice Clone Scam काफी तेजी से उभरी है। खतरनाक बात यह है कि अधिकतर लोगों को यह जानकारी ही नहीं हो पाती है कि सामने वाले व्यक्ति की आवाज असली है या फिर नकली। महज तीन सेकंड की रिकॉर्डिंग से ही AI के जरिए आवाज की नकल की जा सकती है।

ऐसे करें पहचान

AI Voice Clone Scam की पहचान करने के लिए अनजान नंबर से आए फोन कॉल से सतर्क रहें। इसके अलावा फोन करने वाले व्यक्ति से ऐसा स वाल पूछें, जिसका जवाब वही जानता हो। इसके अलावा कॉल की अवधि पर ध्यान दें क्योंकि ऐसा करने वाला शख्स 10-15 सेकंड ही आपसे बात करता है कि आपको शक न हो। इसके अलावा जब आपको शक हो तो कॉल कट कर संबंधित व्यक्ति के ऑफिशियल नंबर पा कॉल करें। इसके अलावा अनजान लोगों को कभी भी वॉयस नोट या वीडियो न भेजें।

यह भी पढे़ंः-Motorola Razr 60 Ultra : 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी वाला फ्लिप फोन हुआ सस्ता, मिल रहा ₹10,250 का छूट ऑफर