एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT को तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI जल्द ही AI Powered Web Browser को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि यह ब्राउजर चैटजीपीटी जैसे इंटरफेस में सीधे काम करेगा और यूजर्स को बार-बार वेबसाइट्स पर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google Chrome है सबसे लोकप्रिय ब्राउजर
वेब ब्राउजर की बात करें तो Google Chrome पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउजर है। इसके मार्केट शेयर की बात करें तो यह करीब 66 प्रतिशत है और इसके पास 3 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। दूसरे नंबर पर एप्पल कंपनी का Safari वेब ब्राउजर है, जो कि 16 प्रतिशत मार्केट शेयर रखता है। कहा जा रहा है कि AI Powered Web Browser इन दोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है और ओपेनएआई कंपनी की योजना ब्राउजर में एआई प्रोडक्ट्स को जोड़ने की है।
AI Powered Web Browse इतने हैं एक्टिव यूजर्स
ओपेनएआई के पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT की बात करें तो इस पर वीकली करीब 50 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अगर चैटीजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले 50 करोड़ यूजर्स ही AI Powered Web Browser का यूज करने लगेंगे, तो इससे गूगल की कमाई बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। वजह यह है कि गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के जरिए गूगल बिजनेस और ऐड को टार्गेट करता है।
यह भी पढ़ेंः-फ्री में उठाना है OTT Platforms का मजा, ये रिचार्ज प्लान्स हैं सबसे बेस्ट
यूजर के डेटा पर करना चाहती है कंट्रोल
ओपेनएआई कंपनी ने पिछले साल ही Google Chrome की शुरूआती टीम के दो अधिकारियों को अपने यहां हायर किया था और इसके बाद से ही वह AI Powered Web Browser पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि ओपेनएआई ने वेब ब्राउजर बनाने का फैसला इसलिए लिया है कि यूजर्स के डेटा पर उसका पूरा कंट्रोल हो सके।
ओपेनएआई द्वारा इस ब्राउजर को गूगल के ही ओपन सोर्स कोड क्रोमियम पर बनाया गया है। बता दें कि क्रोमियम का इस्तेमाल गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और ओपेरा जैसे वेब ब्राउजर्स में किया जाता है। अगर यह बात सही साबित होती है तो आने वाले दिनों में गूगल क्रोम और सफारी वेब ब्राउजर को बाजार में बड़ी चुनौती मिलने वाली है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।