AI ने दुनिया में बहुत सारे ऐसे बदलाव कर दिए हैं जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले सोचा हो, लेकिन AI द्वारा आजकल सबकुछ संभव है. अब तो AI लोगों की जिंदगी बदलने और नई जिंदगी को जन्म देने में भी साबित हो रहा है. दुनिया में पहला AI बेबी का जन्म हुआ है जिसके बाद एक बार फिर से AI चर्चा में आ गया है. इस बच्चे को पैदा करने में इंसानों की जगह AI और रोबोटिक्स ने अहम भूमिका का निर्वाहन किया.
40 साल की एक महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. मैक्सिको के ग्वाडलजारा में AI-IVF बच्चे का जन्म हुआ. कॉन्सिवेबल लाइफ साइंसेज की एक टीम ने बेहद खास योगदान दिया. ICSI प्रक्रिया के 23 चरणों को AI की मदद से प्रोसेस किया गया, ये मेडिकल साइंस की दुनिया में चमत्कारी के साथ क्रांतिकारी कदम है.
क्या है AI आधारित IVF प्रक्रिया, जानें सबकुछः
इस प्रक्रिया में AI की ओर से जो काम किया गया, वो काम पहले अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाता था. पहले डाक्टरों की एक टीम द्वारा बेहतम स्पर्म को चुना जाता था, उसको एग के साथ मिलाया जाना था इसके बाद एम्बियो तैयार किया था. अब इस प्रोसेस को AI ने अपने तरीके से किया है इसमें किसी की भी जरूरत नहीं पड़ी.
AI ने अपने हिसाब से बेहतर स्पर्म का चुनाव किया, फिर रोबोटिक ARMS की मदद से उसे एग में स्थांतरित किया गया. इस तकनीक को ICSI नाम दिया गया. इसमें ना तो किसी इंसान की जरूरत पड़ी, ना ही दिमाग लगाने की आवश्यकता और ना ही थकान का अनुभव, सबकुछ एक रोबोट के माध्यम से हो गया.
क्रांतिकारी कदमः
IVF की पारंपरिक प्रक्रिया काफी महंगी, थकाने वाली होती है. कई बार एक बार में काम नहीं होता है तो कई चक्र में ये प्रक्रिया सफल होती है. इसमें डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा काम किया जाता है, कभीकभार डाक्टरों की टीम भी इस काम में फेल हो जाती है. लेकिन AI अब इस प्रक्रिया को और ज्यादा सटीक और भरोसेमंद बना सकता है. AI का इस्तेमाल फर्टिलिटी प्रोसेस को बेहद कम पैसों में, भरोसेमंद, गलतियों से मुक्त और ज्यादा लोगों को लाभ मिले, ऐसा बना सकता है.
ये भी पढ़ेंः अगर आप ये 5 पेमेंट करते हैं कैश में, तो कभी भी फंस सकते हैं Income Tax के चंगुल में