दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Google ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने यह छंटनी अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस डिवीजन से की है। द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट की मानें तो Google के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल ही प्लेटफॉर्म और डिवाइस टीमों का विलय किया गया था, जिसके बाद से कंपनी अधिक कार्यकुशलता के साथ काम कर रही है।
हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि क्या AI के चलते लोगों की नौकरियां छिनी हैं या फिर किसी और कारण से लोगों की नौकरी पर कैंची चली है।
Google सहित तमाम कंपनियां AI के चलते कर रहीं कटौती
Google ने अभी तक तो यह साफ नहीं किया है कि उसने किस वजह से और कितने लोगों का नौकरी से निकाला है लेकिन माना जा रहा है कि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के चलते ही लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। दरअसल, एआई के बढ़ते प्रभाव और इस्तेमाल की वजह से तमाम दिग्गज कंपनियां नौकरियों में कटौती कर रही हैं। इसके अलावा इस समय दुनिया में मची आर्थिक उथल-पुथल के चलते भी लोगों की नौकरियां जा रही हैं।
ये कंपनियां भी कर सकती हैं छंटनी
Jobs में कटौती करने में अमेजन, इंटेल और गोल्डमैन सैक्स जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। कहा जा रहा है दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भी 3 अरब डॉलर की बचत के लिए 14,000 प्रबंधकीय पदों में कटौती करने के प्लान पर काम कर रही है। इसके अलावा Intel भी बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है क्योंकि पिछले साल 2024 में कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
बैंक ऑफ अमेरिका भी 150 पदों को किया खत्म
पिछले दिनों बैंक ऑफ अमेरिका ने भी अपने यहां से 150 Junior Banker के पदों को समाप्त कर दिया था। इसको लेकर कहा जा रहा है कि पदों को समाप्त करने के बाद कंपनी ने संबंधित कर्मचारियों को निवेश बैंकिंग के संबंधित भूमिकाएं दी गई थीं। बता दें कि कंपनियां अब तेजी से AI को अपना रही हैं और लागत को कम करने के साथ ही Automation पर ज्यादा फोकस रही हैं।
इसी के चलते विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की नौकरी खतरे में पड़ रही है। एक अन्य रिपोर्ट भी सामने आई है कि गोल्डमैन सैक्स एक समीक्षा बैठक के बाद अपने यहां 3-5% तक कर्मचारियों की संख्या घटा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10 Series Launch : मिड रेंज बजट वाले फोन में मिलेगी 7,300mAH की जंबो बैटरी