AI Chatbot Ryan: पिछले कुछ महीनों से AI चैटबॉट के लिए सभी देशों के बीच में रेस बनी हुई है। जहाँ पहले केवल अमरीकी कंपनियां ही चैटबॉट की फील्ड में थीं, वहीँ अब अन्य देश भी कड़ी टक्कर दे रहें है। हाल ही में DeepSeek के AI मॉडल ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। DeepSeek को चीन की कंपनी ने बनाया है। इसी क्रम में अब सऊदी अरब भी उतर आया है। सऊदी अरब ने अपना AI चैटबॉट बनाया है, जिसका नाम Ryan रखा गया है।

केवल लेबर मार्केट से जुड़े सवाल का जवाब ही दे सकता है AI Chatbot Ryan

AI Chatbot Ryan को रियाद स्थित Takamol कंपनी ने बनाया है। कंपनी ने अभी तक इसके दो वर्जन पेश किये है, पहला वर्जन ऑन-साइट है, जबकि वर्जन ऑनलाइन है। ऑन-साइट वर्जन केवल इंग्लिश में सवालों के जवाब देता है, जबकि ऑनलाइन वर्जन इंग्लिश के साथ-साथ फ्रेंच, अरबी और स्पेनिश आदि भाषाओं में भी जवाब दे सकता है। यह चैटबॉट केवल ग्लोबल लेबर मार्किट में ही एक्सपर्ट है। इसके अलावा AI Chatbot Ryan और किसी भी विषय में जानकारी नहीं दे सकता है। इसका ऑफलाइन वर्जन 50-60 शब्दों के छोटे जवाब जबकि ऑनलाइन वर्जन अधिक गहराई के साथ सवालों के जवाब देता है। ऑफलाइन वर्जन छोटे जवाब इस वजह से देता है, ताकि यूजर इसके साथ आसानी से इंटरेक्ट कर सके।

Ai Chatbot Ryan

भारत भी जल्द ही लाने वाला है अपना AI मॉडल

AI मॉडल बनाने की रेस में शामिल होने के लिए भारत ने भी कमर कस रखी है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अभी ऐलान किया था कि भारत इस साल तक अपना AI चैटबॉट को तैयार कर लेगा। इसे अगले 6 से 8 महीनों के भीतर ही लांच कर दिया जायेगा। साथ ही वैष्णव ने यह भी बताया कि भारत में कम से कम छह ऐसे बड़े डेवलपर्स हैं, जो 6-8 महीने में ऐसा मॉडल बना सकते है।

सभी प्रकार कि टेक से सम्बंधित समाचार के लिए PriceKeeda Hindi को जरूर फॉलो करें।

और भी पढ़े:- IRCTC ऐप्प की होने वाली है छुट्टी, रेलवे ने लांच किया नया ऐप, मिलेंगी सभी सर्विस एक जगह