काफी इंतजार के बाद आखिरकार भारत में OpenAI का AI Agent Operator लॉन्च हो गया है। हालांकि, इसको यूज करने के लिए आपको चैटजीपीटी (ChatGPT) को सब्सक्राइब करना होगा।

पिछले महीने इसे कंपनी द्वारा अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन अब AI Agent Operator को भारत समेत यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे देशों में भी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। आपको बताते हैं कि क्या है AI Agent Operator और कैसे यह काम करता है।

AI Agent Operator : ऐसे पूरे करेगा आपके टास्क

AI Agent Operator एआई की मदद से आपके कमांड पर सारे टास्क पूरे करेगा। यह ब्राउजर (Browser) में काम करता है और कमांड को पूरा करने के लिए कंप्यूटर यूजिंग एजेंट (CUA) का यूज करता है। एआई एजेंट ऑपरेटर किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ऑर्डर, फॉर्म भरने या फिर सर्विस बुक करने में पूरी तरह सक्षम होगा।

AI Agent Operator एडवांस रीजनिंग का करता है इस्तेमाल

OpenAI का AI Agent Operator GPT-4o की विजन कैपेबिलिटीज के साथ एडवांस्ड रीजनिंग और टूल्स की मदद से वेबसाइट्स को खंगालता है। यूजर्स इसे जरूरी कमांड देकर कोई भी टास्क सौंप सकते हैं। जब इसे कमांड मिल जाता है तो यह इंसानों की तरह ही खुद वेब पेजेज पर Click, Type और Scroll कर सकता है।

हालांकि, अगर कहीं पासवर्ड डालने, पेमेंट करने या फिर कोई संवेदनशील जानकारी देने की बात सामने आएगी तो यह डिवाइस का Control आपके हाथ में दे देता है।

खुद फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करेगा AI Agent Operator

OpenAI ने AI Agent Operator में यूजर्स की डेटा सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। AI Agent Operator खुद ही फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं करेगा। Device को यूज करने वाले यूजर्स के पास प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करने, ब्राउजिंग डेटा को Delete करने और डेटा कलेक्शन से ऑप्टआउट करने का ऑप्शन मौजूद होगा।

हालांकि, लोगों द्वारा AI Agent Operator को लेकर चिंताएं भी जाहिर की जा रही हैं। AI के जनक माने जाने वाले Yoshua Bengio का कहना है कि AI Agent सुपरइंटेलीजेंस के साथ विनाशकारी साबित हो सकते हैं। उन्होंने AI Agents को लेकर चेतावनी दी है कि यह काफी खतरनाक रास्ता हो सकता है। हालांकि, OpenAI इसे यूजर्स के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Apple iPhone 17 में मिल सकते हैं बड़े Upgrade, इन हाउस चिप का इस्तेमाल कर सकती है कंपनी