Sayara Movie Released: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा आज यानी 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। Sayara movie की release को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया और ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि फिल्म में दोनों लीड रोल्स में नए चेहरे हैं।
अहान पांडे और अनीत पड्ढा, लेकिन फिर भी फिल्म को जितनी चर्चा मिली है, वो किसी बड़े स्टार की फिल्म से कम नहीं लग रही। ट्रेलर और गानों के बाद से ही लोगों को फिल्म का इंतजार था और अब जब ये रिलीज हो चुकी है, तो Sayara की advance booking record देखकर हर कोई हैरान है।
ओपनिंग डे से पहले ही सैयारा ने बना डाले कई रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बिक्री के जरिए लगभग 9.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। इतना ही नहीं, प्री-रिलीज फेज में ही 3.8 लाख से अधिक टिकट बेचे जा चुके थे।
यह इसलिए खास है क्योंकि यह फिल्म ना केवल एक मिड-बजट की पेशकश है, बल्कि इसके दोनों मुख्य कलाकार इंडस्ट्री के नए चेहरे हैं। तुलना करें तो 'धड़क' ने पहले दिन 8.76 करोड़ और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने 3.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी, जबकि Sayara box office opening ने इन्हें सिर्फ एडवांस बुकिंग के मामले में ही पीछे छोड़ दिया।
बड़े सितारों की फिल्मों को भी पछाड़ गई सैयारा की बुकिंग
2025 की कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में दमदार प्रदर्शन किया है। जहां स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, रेड 2 और सितारे जमीन पर सीमित आंकड़ों तक ही पहुंच पाईं, वहीं Sayara box office opening ने सबका ध्यान खींचा।
सलमान खान की सिकंदर ने भले ही 10 करोड़ रुपए से अधिक की एडवांस कमाई की, लेकिन टिकट बिक्री में सैयारा आगे रही। सैयारा के 3.8 लाख टिकट बिके, जबकि ‘सिकंदर’ 3.3 लाख पर ही सिमट गई। खास बात यह रही कि मल्टीप्लेक्स में 'सैयारा' ने जबरदस्त लीड हासिल की।
यह भी पढ़ेंः-Thomson Mini QD LED TV : बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री
ओपनिंग डे पर 25 करोड़ की तरफ बढ़ रही है Sayara
फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की box office opening 20 करोड़ के पार जा सकती है। अगर दर्शकों की दिलचस्पी दिन भर बनी रही, तो ये आंकड़ा 25 करोड़ को भी पार कर सकता है। इससे फिल्म इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी, जहां अभी तक छावा, सिकंदर और हाउसफुल 5 का नाम शामिल है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।