आज का दिन Share Market के लिए ऐतिहासिक रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऊपरी स्तरों पर क्लोजिंग की। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों ने तेजी दिखाई, जबकि निफ्टी के 50 में से 48 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। Share Market के इस शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों को जश्न मनाने का मौका दिया।
सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों के साथ हुआ बंद
बीएसई का सेंसेक्स 1436.30 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 79,943.71 के स्तर पर बंद हुआ। यह 1.83% की मजबूती को दर्शाता है। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 445.75 अंक (1.88%) उछलकर 24,188.65 के स्तर पर क्लोज हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी रही। ऑटो सेक्टर ने 3.79% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की, जबकि आईटी सेक्टर 2.26% और फाइनेंशियल सर्विसेज 2.10% ऊपर बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 1.89% की मजबूती देखी गई।
Share Market में टॉप गेनर्स ने बनाया दिन शानदार
आज बजाज फिनसर्व ने सेंसेक्स में टॉप गेनर के रूप में बाजी मारी, जबकि बजाज फाइनेंस ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, मारुति सुजुकी, टाइटन, एमएंडएम, इंफोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, और टाटा मोटर्स ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।
हालांकि, गिरावट के मामले में केवल सन फार्मा सेंसेक्स में लाल निशान पर बंद हुआ। निफ्टी में भी आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति और श्री राम फाइनेंस ने टॉप गेनर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। वहीं, सन फार्मा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लूजर्स की श्रेणी में रहे।
निवेशकों को मिला बड़ा फायदा
बीएसई का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 450.47 लाख करोड़ रुपये रहा। कुल 4086 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2395 शेयरों में तेजी और 1574 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 117 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Share Market की इस जोरदार क्लोजिंग ने दिखाया कि निवेशकों का भरोसा मजबूत है। ऑटो और आईटी सेक्टर की तेजी ने Share Market को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। आने वाले दिनों में बाजार का यह रुझान निवेशकों के लिए और भी फायदे लेकर आ सकता है।
Also Read : Cow Dung Export: भारत के गोबर की अरब देश और चीन में बढी़ डिमांड, भारत के लिए गोबर बना सोने की खदान