CAR RC : आज की डिजिटल दुनिया में हमारे लिए सब कुछ आसान होता जा रहा है अगर आज हमारे पैसे कार या फिर घर लेने के पैसे न हो तो हम बैंक से काफी आसानी से लोन लेकर अपनी नई कार ले सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि जब हम किसी कार या बाइक को बैंक से लोन लेकर लेते तो हमे उसकी RC तब तक नहीं मिलती है
जब त हम बैंक का पूरा लोन चुका नही देते हैं. लेकिन अब आप आपने घर पर बैठे बैठे ही बैंक से अपनी RC मंगा सकते है इसके लिए बस आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, तो अगर आपकी भी RC बैंक से अभी तक नहीं मिली है तो आप भी अभी इन प्रक्रिया को अपना कर घर बैठे ही अपनी RC मंगा लें.
घर में बैठ कर मंगाएं RC:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैसे के समय में जब भी कोई कार लोन पर लेता था तो उसके लोन चुकाने के बाद अपनी कार की RC के लिए पहले बैंक या फिर फाइनेस करने वाली कंपनी के पास जाकर RC अप्लाई फॉर्म भरना पड़ता था लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है आप अपने घर में रहकर भी इस काम को काफी आसानी से कर सकते हैं.
क्या है नई RC पाने की प्रक्रिया :
अगर आप ने भी अपनी नई कार लोन पर ली है और उसकी RC बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी के पास है. तो आप काफी आसानी से उसे घर बैठे ही मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे इन प्रक्रिया अपनानी होगी.
लोन क्लोजिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करें :
अगर आप ने भी अपनी कार लोन की सारी किस्ते चुका दी है तो सबसे पहले आपको क्लोजिंग सार्टिफिकेट को लेना होगा.जानकारी के लिए बता दें कि यह वह सर्टिफिकेट होता है जो यह बताता है कि आपने बैंक का लोन पूरा तरह से चुका दिया हैं.
ऑनलाइन आवेदन करें :
सर्टिफिकेट लेने के बाद आपको RTO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसमे जाकर आपको अपनी RC को लेने के लिए फॉर्म भरना होगा. ध्यान रहे आपको फॉर्म में दी गई सारी जानकारी सही से भरनी होगा.
RC की फीस का करें भुगतान :
आवेदन फॉर्म भरने के बाद जब आप उसे समिट करेंगे तो आपको एक छोटी सी फीस भरनी होगा जो आपकी RC फीस होगी. इतना करने के बाद कुछ दिनों के बाद आपकी rc आपके घर पर आज जाएगी.
ये भी पढ़े :- Loan लेने से पहले जान लें यह बातें, नहीं बैंक के लगाते रहे जाएंगे चक्कर नहीं मिलेगा लोन