अप्रैल का एक हफ्ता बीत चुका है और चिपचिप वाली गर्मी शुरू हो चुकी है। इससे राहत पाने के लिए लोग अब Cooler और AC का यूज तेजी से करने लगे हैं। पारे के 40 डिग्री के पार पहुंचते ही एसी के बिना लोगों का काम नहीं चल पाता है।

हालांकि, AC का इस्तेमाल करने वाले लोगों को AC Filter सहित कुछ बातां का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना इसकी कूलिंग धीरे-धीरे बिल्कुल खत्म हो जाती है। इससे आपकी बिजली का बिल भी मोटा आएगा और आपको गर्मी से राहत भी नहीं मिल पाएगी।

AC Filter का रखें विशेष ध्यान

अगर आपको गर्मी में एसी से बेहतर कूलिंग चाहिए तो कंप्रेसर की तरह ही उसका Filter भी सबसे जरूरी होता है। एसी के बेहतर कूलिंग देने के लिए काफी हद तक फिल्टर ही जिम्मेदार होता है।

अगर आप इसकी नियमित देखभाल करते रहते हैं तो आपको अच्छी Cooling लगातार मिलती रहेगी। टेंपरेचर बढ़ने का भी आपको अहसास नहीं होगा। कई बार लोग AC Filter की सफाई में लापरवाही बरतते हैं, जिससे उन्हें अच्छी कूलिंग नहीं मिल पाती है।

कंप्रेसर पर पड़ता है प्रेशर

AC Filter को साफ करने का एक निश्चित समय होता है, अगर इस दौरान आप इसकी सफाई अच्छे तरीके से कर देते हैं तो आपको अच्छी कूलिंग मिलती रहेगी। अगर आप अपने एसी फिल्टर को समय से साफ नहीं कर रहे हैं तो इससे कंप्रेसर पर भी काफी जोर पड़ता है। इससे हर महीने आपके बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा और गर्मी से राहत भी नहीं मिल पाएगी।

इतने दिन बाद जरूर करें सफाई

AC Filter इनडोर यूनिट के ऊपर हिस्से पर लगा हुआ होता है। यह फिल्टर ही एसी में गंदगी को जाने से रोकता है। अगर इसमें गंदगी लगातार जाती रहती है तो Air Flo पूरी तरह रूक जाता है। एयर फ्लो रूकने से एसी की कूलिंग धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए एसी का यूज कर रहे हैं तो इसे सामान्य गर्मी के दिनों में 7-8 सप्ताह में जरूर साफ कर लें।

नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

अगर आप AC का यूज 10-12 घंटे या फिर इससे ज्यादा समय तक कर रहे हैं तो AC Filter की सफाई 4-6 सप्ताह में जरूर कर लें। अगर आप इसकी नियमित सफाई करते रहेंगे तो आपके एसी की कूलिंग भी बरकरार रहेगी और बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा।

यह भी पढ़ेंः-नकली Apple iPhone तो नहीं कर रहे यूज, मिनटों में ऐसे करें पता