सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान अभी भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान और करीना कपूर खान थी लेकिन एक कैरेक्टर और भी था जिसने पूरी फिल्म में जान डाल दी और वो किरदार था मुन्नी का। मुन्नी का किरदार निभाने वाली ( हर्षाली मल्होत्रा) Harshali Malhotra ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब इतने दिनों पर वे एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं।
Harshali Malhotra की मासूमियत ने बनाया था दीवाना
अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली Harshali Malhotra एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उनकी अगली फिल्म की घोषणा हुई है, जिसमें वह एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी। फैंस Harshali Malhotra को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
बड़े पर्दे पर होगी वापसी
मुन्नी बनकर सबका दिल जीतने वाली Harshali Malhotra की बडे़ पर्दे एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की थी। अब Harshali Malhotra एक साउथ फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। Harshali Malhotra जल्द ही 'Akhanda-2' में नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं।
5 भाषाओं में होगी रिलीज
साउथ सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में Harshali Malhotra का इस फिल्म से फर्स्ट लुक जारी हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'Akhanda-2' का पोस्टर शेयर करते हुए इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की खुशी जाहिर की है। उनके इस नए अवतार को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
'Akhanda-2' की घोषणा के बाद Harshali चर्चा में आ गई हैं। 2015 में आई सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद अब Harshali Malhotra इस बड़े बजट के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। यह फिल्म दशहरे के शुभ अवसर पर यानी 25 सितंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए Harshali करीब 10 साल बाद एक्टिंग फील्ड में वापसी कर रही हैं।