अगर आप भी हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं तो आपकी यह मुराद पूरी होने वाली है। केंद्र सरकार ने 6GHz Spectrum Band के एक हिस्से को बगैर लाइसेंस के इस्तेमाल करने की इजाजत देने का फैसला किया है। यूजर्स को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है और आपके घर पर लगे Broadband Internet Speed अब वाई-फाई पर बढ़ जाएगी। सरकार के इस फैसले से नेटवर्क की क्षमता में भी व्यापक तौर पर सुधार होगा।

Internet Speed के सुझावों के बाद लागू किए जाएंगे नियम

6GHz Spectrum Band को लेकर दूरसंचार मंत्रालय ने नियमों को जारी करते हुए इसको लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय के इस फैसले के बाद यह भी सुविधा मिल रही है कि यूजर्स को इस स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल करने के लिए सरकारी मंजूरी लेने की भी कोई जरूरत नहीं होगी और न ही इसके लिए कोई एक्स्ट्रा पैसा देना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको आपना Router बदलना पड़ सकता है।

इस खास लिस्ट में शामिल हुआ भारत

6GHz Spectrum Band को लेकर लिए गए फैसले के बाद भारत एक खास क्लब में शामिल हो गया है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे 84 देश हैं, जहां पर यह सुविधा यूजर्स को Free में मिल रही है, अब भारत में उस लिस्ट में शामिल हो चुका है। करीब 2 साल पहले ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसको लेकर सिफारिश की गई थी, अब जाकर इस पर अमल हो सका है।

इतनी मिलेगी Internet Speed

अगर लोगों को 6GHz Spectrum Band पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिलता है तो उनके स्मार्ट डिवासेस मोबाइल फोन में वाई-फाई की Internet Speed 9.6 जीबीपीएस तक पहुंच सकती है। बता दें कि इस समय ब्रॉडबैंड इंटरनेट 5 गीगाहर्ट्ज और 2.4 गीगाहर्ट्ज पर ही चलता है। इसके जरिए लोगों को 1.3 जीबीपीएस की स्पीड मिलती है।

यह सुविधा लागू होने के बाद लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Router को बदलना होगा, जो कि 6 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करता है। इसके बाद ही आप अपने डिवाइस पर हाईस्पीड वाईफाई का मजा उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Smartphones Under 20,000 : गरीब तबके के लोगों के लिए हैं वरदान