Kia Syros इन दिनों भारतीय मार्केट में धूम मचा रही है। लग्जरी इंटीरियर के साथ इसके दमदार फीचर्स ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं और अगर फैमिली के लिए बेहतरीन एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Kia Syros आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने के लिए फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे बैंक लोन के जरिए भी खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस SUV पर आपको कितना बैंक लोन मिल सकता है, ईएमआई कितनी भरनी पड़ेगी और डाउन पेमेंट कितना देना होगा।

Kia Syros: Price

Kia Syros के एचटीके टर्बो (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 10.58 लाख रूपए है। इसमें आरटीओ शुल्क के अलावा इंश्योरेंस भी शामिल है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 लाख रूपए Down Payment करना होगा।

इतनी देनी होगी EMI

10.58 लाख की कीमत में आने वाले Kia Syros के लिए अगर आप 3 लाख रूपए डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको बैंक से 7.58 लाख रूपए का लोन कराना होगा। अगर आपका सिविल स्कोर दमदार है तो बैंक से आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। अगर आप 5 साल यानी 60 महीनों के लिए लोन करवाते हैं तो आपको लगभग हर महीने 16,000 रूपए की ईएमआई देनी होगी। आपको 5 सालों के भीतर कराए गए लोन पर करीब 2 लाख रूपए ब्याज के तौर पर देने होंगे।

Mileage के मामले में है दमदार

Kia कंपनी ग्राहकों को दो इंजन का ऑप्शन देती है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा और Level-2 का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इस तरह सुरक्षा के लिहाज से भी काफी दमदार है।

यह भी पढ़ेंः-Kia ने बंद कर दी इन कारों की बिक्री, जानिए क्यों उठाया ये कदम