तेजी से बढ़ते हादसों के चलते अब इंडिया में 5-Star Safety Rating Cars की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी 5-Star Safety Rating Cars लेने का प्लान बना रहे हैं तो Indian Market में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, वह भी आपके बजट में फिट बैठने वाली। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ 5-Star Safety Rating Cars के ऑप्शन बताने वाले हैं, जो कम कीमत में शानदार फीचर्स ऑफर करती हैं।
5-Star Safety Rating Cars : Tata Punch
सबसे पहले बात करते हैं सबसे मजबूत गाड़ियों में एक मानी जाने वाली Tata कंपनी की Tata Punch की। इसकी गाड़ी के कुल 31 varient मार्केट में मौजूद हैं और यह पॉच कलर ऑप्शन के साथ आती है। टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-Star सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसमें Dual Airbags दिए गए हैं और इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है। 5-Star Safety Rating Cars में शुमार Tata Punch की कीमत 5.99 लाख रूपए से शुरू होती है।
5-Star Safety Rating Cars : Skoda Kylaq
5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग वाली कारों में Skoda Kylaq भी फेमस है। इस कार में आपको 25 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Skoda की इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 Airbag मिलते हैं। यह मार्केट में सात कलर ऑप्शन में मौजूद है और इस 5-Seater कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूमेंट दोनों में 5-Star Safety Rating मिल चुकी है। इसकी प्राइस एक्स-शोरूम 7.89 लाख रूपए से शुरू होती है।
Maruti Dzire
यह जापानी ऑटोमेकर्स की पहली कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5-Star Safety Rating मिली है। Maruti Dzire के सभी मॉडल्स में 6 Airbags दिए गए हैं और गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। ये कार CNG मोड में भी आती है, जो आपके लिए काफी किफायती भी साबित हो सकती है। 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग वाली कारों में शुमार इस कार की प्राइस 6.84 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 10.19 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की इस XUV को भी NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-Star Safety Rating मिल चुकी है। ये कार तीन इंजन के साथ आती है और इस 5-सीटर कार में 16 Color वेरिएंट कंपनी दे रही है। 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग वाली कारों में अव्वल Mahindra XUV 3XO की कीमत 7.99 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 15.56 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki Fronx Hybrid: 10 लाख से भी कम कीमत में मारूति लॉन्च करने वाली है ये एडवांस कार