Advance Reservation: समय-समय पर रेलवे द्वारा कई ऐसे नियम लागू किए जाते हैं जो यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होती है और उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कदम उठाया जाता है. ठीक इसी तरह भारतीय रेलवे ने अब एडवांस्ड रिजर्वेशन (Advance Reservation) को लेकर एक नया नियम लागू किया है जहां इस बार यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी फायदा होगा.
अगर आप ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको यह पता होगा कि 120 दिन पहले आपको टिकट बुक करने का विकल्प मिलता था जिसमें बदलाव करते हुए अब रेलवे ने केवल 60 दिन पहले टिकट बुक करने के नियम को लागू कर दिया है. इससे पहले भी कई बार यह देखा जा चुका है कि भारतीय रेलवे ने एडवांस्ड रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है.
Advance Reservation: इस वजह से लिया गया फैसला
यह नियम इसलिए रेलवे को लागू करना पड़ा क्योंकि कई ऐसे यात्री है जो 120 दिन पहले टिकट तो बुक कर लेते हैं लेकिन बाद में इसे कैंसल करवा लेते हैं. कई लोग टिकट बुक करके धोखाधड़ी भी करते हैं. इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए रेलवे ने यह नियम लागू किया है.
देखा जाए तो इस तरह की हरकतों के कारण 21 फीसदी टिकट कैंसिल हो जाते हैं और 4 से 5 फीसदी यात्री ऐसे होते हैं जो यात्रा ही नहीं करते हैं. ऐसे में वह लोग वंचित रह जाते हैं जिन्होंने सही में टिकट लिया है और जिन्हे यात्रा करनी है. रेलवे ने नए नियम (Advance Reservation) की गाइडलाइन सभी स्टेशन और टिकट काउंटर पर भेज दी हैं. हालांकि जिन लोगों ने 120 दिन पहले अपने ट्रेन का टिकट बुक किया है उन पर इस नियम का कोई असर नहीं होगा.
1 नवंबर से यह नियम लागू हुआ है, उससे पहले यह मान्य नहीं है. साथ ही साथ भारतीय रेलवे के एडवांस रिजर्वेशन वाले इस नियम का विदेशी पर्यटकों पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि वह पहले की भांति 365 दिन पहले एडवांस में टिकट बुक कर सकते हैं.
इतनी बार बदले नियम
सबसे पहले 1981 से 1985 में एडवांस बुकिंग (Advance Reservation) का समय 120 दिन के लिए था, फिर 1985 से 1988 के बीच इसकी अवधि 90 दिन की रह गई, फिर 1988 से 1993 में 60 दिन, 1993 से 1995 में 45 दिन, 1995 से 1998 में 30 दिन, 1998 से 2007 में 60 दिन, 2007 मार्च से जुलाई 2007 के लिए 90 दिन,
2007 से 2008 के लिए 60 दिन, 2008 से 2012 के लिए 90 दिन, 2012 से 2013 के लिए 120 दिन, 2013 से 2015 के लिए 60 दिन और 2015 से 2024 के लिए 120 दिन का नियम लागू किया गया है.
Read Also: EV Battery Blast: इस लापरवाही से बम की तरह फट सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, इस तरह रहे सावधान