Gautam Adani सिर्फ भारत में ही नही, बल्कि दुनिया में अपने कारोबार को काफी तेजी से फैला रहे हैं। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। अब Adani Group की झोली में एक और बड़ी कंपनी गिरने वाली है और इसे खरीदने के लिए बिना शर्त बोली भी लगा दी है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी भी मांगी है।
इतना बड़ा है कर्ज
गौतम अडानी की अगुवाई वाला Adani Group जिस जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को खरीदने वाला है, वह भारी कर्ज में डूबी हुई है। कंपनी पर 50 हजार करोड़ से भी अधिक का कर्ज है और यह कंपनी अभी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। कंपनी कर्ज को चुकाने में पूरी तरह असमर्थ है। इस वजह से ही ही Adani Group समेत कई कंपनियों से इसे खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
100% Share खरीदने की तैयारी
Adani ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को जानकारी दी है, उसकी मानें तो यह जयप्रकाश एसोसिएट्स के 100 प्रतिशत शेयर को खरीदना चाहता है। इसे अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदा जाएगा। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का मुख्यालय गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थिति है। जयप्रकाश एसोसिएट्स भी एक बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो कि इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, बिजली, रियल एस्टेट और होटल जैसे क्षेत्रों में व्यापक तौर पर काम करती है।
Adani Group के अलावा ये भी रेस में
ऐसा नहीं कि कि सिर्फ गौतम अडानी की अगुवाई वाला Adani Group ही जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदना चाहता है, बल्कि इसके लिए कई और कंपनियां भी रेस में हैं। अडानी ग्रुप के अलावा डालमिया सीमेंट लिमिटेड ने भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से इसे खरीदने की मंजूरी मांगी थी। डालमिया सीमेंट लिमिटेडा भी इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के मूड में हैं।
यह भी पढ़ेंः-टॉप Economy की रेस में भारत, तीन सालों में हासिल कर लेगा ये मुकाम, रिपोर्ट में खुलासा
हालांकि, अडानी ग्रुप ने सीसीआई से कहा कि इस सौदे से बाजार में प्रतिस्पर्धा पर कोई असर नहीं होगा। अडानी ग्रुप, डालमिया भारत सीमेंट के साथ ही वेदांता ग्रुप, जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक ने इसे खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सामने अपनी योजना पेश की है। हालांकि, अभी यह कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह कंपनी किसी झोली में गिरेगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।