कहा जाता है कि सबसे ज्यादा पैसा Liquor Business कमा कर देता है क्योंकि इसकी मांग कभी घटती नही है। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने व्हिस्की ब्रांड से कुछ ही महीनों में करीब 15 करोड़ रूपए की मोटी कमाई कर ली है। बंपर मुनाफे को देखते हुए अब Liquor Business में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी एंट्री मार ली है और उन्होंने भी नया लग्जरी ब्रांड लॉन्च कर दिया है।

Liquor Business में मालामाल हो गए संजू बाबा

फिल्मों में नायक और खलनायक की भूमिका निभाकर सुपर-डुपरहिट रहने वाले संजय दत्त ने Liquor Business में उतरते हुए दिसंबर 2024 में स्कॉच का व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक (The Glenwalk) लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी बिक्री में जबरदस्त बूम देखने को मिला। The Glenwalk ने मात्र 45 दिनों के भीतर ही 45 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

3 लाख से ज्यादा बिकीं बोतलें

लिकर बिज़नेस में उतरना संजय दत्त के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। 45 दिनों के भीतर ही The Glenwalk ने 200ml की 3 लाख से ज्यादा बोतलें बेच दीं। 500 रूपए के रेट में बिकने वाली इस 200ml की बोतल ने डेढ़ महीने के भीतर ही 15 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। हालांकि, अभी यह ब्रांड महाराष्ट्र (Maharashtra) में ही बिक रहा है।

Liquor Business में उतरे युवराज सिंह

लिकर बिज़नेस में बंपर मुनाफे को देखते हुए सिक्सर किंग क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी मैदान में कूद पड़े हैं। युवराज ने अपना नया लग्जरी टकीला ब्रांड फिनो (FINO) लॉन्च किया है। युवराज ने अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी के लिए अपना टकीला लॉन्च किया है। अभी फिलहाल यह अमेरिकी मार्केट (American Market) में मिल रहा है।

इस साल इंडियन मार्केट में आ सकता है फिनो

लिकर बिज़नेस में उतरे युवराज सिंह ने पिछले दिनों अमेरिका के शिकागो में अपने टकीला ब्रांड फिनो (FINO) को लॉन्च करते हुए कहा कि इस प्रोडक्ट में वह सब कुछ है, जिस पर मैं विश्वास करता हूं। युवराज अपने इस ब्रांड को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल फिनो इंडियन मार्केट में भी लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-रोमांस स्कैम से बचने के लिए मेटा ला रही है एक नया फीचर, बहुत जल्द होने वाला है लांच