Action On SimCard: अगर आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया या फिर बीएसएनल का सिम यूज करते हैं तो इस वक्त आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत होने वाली है क्योंकि सरकार ने सिम कार्ड यूजर पर एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है और लगभग 1.7 करोड़ सिम कार्ड (Action On SimCard) को ब्लॉक कर दिया है.
दरअसल यह वैसे सिम कार्ड है जो फर्जी आधार कार्ड या फिर अन्य तरह के नकली दस्तावेज के जरिए ईशु कराए गए थे. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके फोन में जो सिम कार्ड लगा है, वह पूरी तरह से सही है या नहीं, वरना आपका भी सिम कार्ड सरकार द्वारा ब्लॉक किया जा सकता है.
Action On SimCard: इस वजह से लिया गया एक्शन
सरकार ने पाया कि इस वक्त कई ऐसे सिम कार्ड है जो नकली या फिर जाली डॉक्यूमेंट से खरीदे गए हैं जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टूल की मदद से ब्लॉक किया जा रहा है. साथ ही साथ दूर संचार विभाग के साथ काम करने वाले चार दूर संचार सेवा ऑपरेटर ने 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को भी भारतीय दूरसंचार नेटवर्क पर पहुंचने से रोका है.
यह भी बताया जा रहा है कि बैंक और पेमेंट वॉलेट की ओर से जारी हुई 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है जो फर्जी डॉक्यूमेंट पर लिए गए थे. इतना ही नहीं 71000 सिम एजेंट (Action On SimCard) भी बैन हो चुके हैं और आने वाले समय में भी सरकार की यह कार्रवाई जारी रहेगी.
इस तरह चेक करें अपना सिम कार्ड स्टेटस
अपनी सिम कार्ड की स्टेटस (Action On SimCard) को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको tafcop,sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना है.
फिर आपके सामने सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी कि आपकी आईडी से कितने सिम लिए गए हैं. यह आपके लिए इसलिए जरूरी है ताकि आपको पता चल जाए यदि आपकी आईडी से ज्यादा नंबर लिंक है तो आप तुरंत उसे बंद करवा सकते हैं.
Read Also: Starlink vs Jio-Airtel: जिओ- एयरटेल के सामने नहीं टिक पाएगी स्टरलिंक, महंगा रिचार्ज प्लान बना वजह