Flipkart: प्रचंड गर्मी के शुरू होते ही बाजारों में एयरकंडीशनर की मांग एकाएक बढ़ गई है. गर्मियों के शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सुपर कूलिंग डेज सेल शुरू हो गई है. अगर आप भी इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप Flipkart पर जाकर लाभ उठा सकते हैं. और आप अपने लिए एयर कंडीशनर को बेहद किफायती दामों पर ले सकते हैं, इस सेल में फ्रीज, कूलर और एसी पर भारी भरकम छूट दी जा रही है. इस सेल में मिल रलही डील्स के बारे में ही हम आपको जानकारी देंगे.
इस सेल में नो-कॉस्ट EMI, प्री-अप्रूव्ड बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स जैसी सुविधाओं से आप बेहद सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं. कुछ ऐसे भी ऑफर हैं जिनपर एक्सचेंज ऑफर के चलते 8 हजार रूपये का आप फायदा उठा सकते हैं.
Flipkart पर AC पर बड़ी डील्सः
अगर आप इस प्रचंड गर्मी में एसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये सेल आपके लिए ही है. Voltas, LG और Bluestar जैसे ब्रांड्स के इन्वर्टर एसी पर 55 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. सेल में इनकी शुरूआती कीमत 26,490 रूपये रखी गई है. स्मार्ट कनेक्टिविटी, एंटी बैक्टीरियल फिल्टर जैसी विभिन्न खासियतों के साथ ये AC आते हैं. इस सेल में 1 टन से लेकर 2 टन तक की एसी आप खरीद सकते हैं.
कूलर मिल रहे हैं बेहद किफायती दरों मेंः
अगर आपके पास बजट कम है और आप गर्मी में AC जैसा ही मजा कूलर से लेना चाहते हैं, तो आपके लिए फ्लिपकॉर्ट पर शानदार रेंज में कूलर उपलब्ध हैं. इसमें बजाज, केंस्टार और हिंडवेयर जैसे ब्रांड्स के पर्सनल और डेजर्ट कूलर किफायती दामों में उपलब्ध हैं.
जहां पर्सनल कूलर की कीमतें 3.999 रूपये से शुरू होती हैं, जबकि डेजर्ट कूलर की बात की जाए तो ये महज 4,999 रूपये में उपलब्ध हैं. वहीं केंस्टार 45L को 4,999 रूपये में, क्राम्पटन 45L को 5,499 रूपये, वोल्टास 36L को 5,499 रूपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढेंः Quick Commers प्लेटफॉर्म Amazon-Flipkart के लिए बनें खतरा, किराना दुकानों पर मंडराया संकट