Acer कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन के जरिए धमाका मचाने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि यह लॉन्चिंग 15 April को होने वाली है। इसको लेकर कंपनी ने Amazon
India पर एक डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया है, जहां पर 15 अप्रैल को लॉन्च होने वाले एसर Smartphone की डिटेल्स को लिस्ट किया गया है। इसके बाद से ही एसर के फोन को लेकर यूजर्स में उत्सुकता बढ़ गई है। आइए डालते हैं इसकी डिटेल्स पर एक नजर।
Acer में बेहतरीन मिल सकता है कैमरा
एसर द्वारा अमेजन इंडिया पर तैयार किए गए डेडिकेटेड पेज के टीजर में सबसे ऊपर The Next Horizon लिखा हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग Acer Smartphone दमदार कैमरे के साथ मार्केट में आएगा। कहा जा रहा है कि इसमें सुपर कम्प्यूटर कोर हो सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी स्मूथ होने वाली है।
पहले भी सामने आया था टीजर
Acer Smartphone को लेकर पहले भी टीजर सामने आ चुका है लेकिन कंपनी ने डेट में बदलाव कर दिया था। पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि इसे 15 March को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन घोषणा के बावजूद इसे रोक दिया गया था। अब एसर कंपनी ने अमेजन इंडिया पर डेडिकेटेड पेज तैयार कर बताया कि 15 April 2025 को इस हैंडसेट को लॉन्च कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल ही एसर Incorporate के साथ Indcal Technologies की पार्टनरशिप हुई थी, जो कि Acer Smartphone के लिए ही हुई थी। इसके पहले उम्मीद जाहिर की जा रही थी कि एसर कंपनी साल 2024 में ही अपने ब्रांड के स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतार सकती है लेकिन उसके बाद से ही इसके लॉन्च होने का इंतजार हो रहा है।
मिल सकते हैं प्रीमियम फीचर्स
Acer Smartphone को लेकर लीक हुई मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो अपकमिंग स्मार्टफोन प्रीमियम लुक के साथ ही पावरफुल कैमरे से लैस हो सकता है। हालांकि, कंपनी द्वारा अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
चूंकि एसर ने अपना डेडिकेटेड पेज Amazon India पर तैयार किया है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एसर ब्रांड के स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया के जरिए ही होने वाली है। 15 April को दस्तक देने वाले इस स्मार्टफोन की टक्कर सैमसंग, रियलमी और वनप्लस जैसे ब्रांड से होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus Nord 4 5G Smartphone : 5,500mAH की बैटरी वाले फोन पर हजारों रूपए की होगी बचत