Acer AI Transbuds : Computex 2025 के मंच से Acer ने एक ऐसा Innovative Product लॉन्च किया है, जो भाषा की सीमाओं को खत्म करने का दावा करता है। कंपनी ने अपने नए AI TransBuds से पर्दा उठाया है — ये इयरबड्स न केवल प्रीमियम ऑडियो अनुभव देते हैं, बल्कि इनमें एक खास Real-time two-way Translation System भी मौजूद है।

क्या खास है Acer AI TransBuds में?

Acer के ये स्मार्ट बड्स स्पीच रिकग्निशन, सेमांटिक एनालिसिस और एआई-पावर्ड ट्रांसलेशन जैसी उन्नत तकनीकों से लैस हैं। ये रियल-टाइम बातचीत को दोनों पक्षों के लिए उनकी समझी जाने वाली भाषा में ट्रांसलेट करते हैं और वो भी बेहद स्वाभाविक तरीके से।

यदि आप किसी ऐसी भाषा में बात कर रहे हैं जिसे आप नहीं जानते, तो ये बड्स आपके लिए तुरंत उसका अनुवाद करेंगे ताकि बातचीत में रुकावट न आए।

किन भाषाओं को करते हैं सपोर्ट?

कंपनी के मुताबिक, फिलहाल 15 भाषाओं का सपोर्ट इन AI TransBuds में दिया गया है, जिनमें एशिया, यूरोप, उत्तर व दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। हालांकि Acer ने फिलहाल इनकी फाइनल प्राइसिंग या इंडियन मार्केट में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

ट्रांसलेशन के साथ कैप्शन और ट्रांसक्रिप्शन भी

सिर्फ वॉइस ट्रांसलेशन ही नहीं, बल्कि यह डिवाइस रियल-टाइम कैप्शनिंग और बातचीत की ट्रांसक्रिप्शन स्टोरेज का भी सपोर्ट देता है। यानी आप किसी बातचीत को बाद में दोबारा सुनना, पढ़ना या उसका रिकॉर्ड रखना चाहें, तो यह फीचर बेहद काम आएगा।

कनेक्टिविटी और डिज़ाइन

Acer AI Transbuds को स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से पेयर किया जा सकता है। इनका डिज़ाइन लाइटवेट और कॉम्पैक्ट है, जिससे इन्हें आप लंबे समय तक बिना थकान के पहन सकते हैं।

Acer AI TransBuds भाषा की दीवारों को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। Computex 2025 में इसकी घोषणा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि AI टेक्नोलॉजी अब सिर्फ डाटा एनालिटिक्स या रोबोटिक्स तक सीमित नहीं, बल्कि मानव संचार के हर पहलू को बदलने की ओर बढ़ रही है।
यदि आप एक ग्लोबल वर्कप्लेस या ट्रैवल फ्रिक्वेंटली करते हैं, तो ये TransBuds आपके सबसे स्मार्ट साथी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः- बिना मैकेनिक बुलाए ऐसे करें फ्रिज की ठंडक फिर से चालू, जानिए घरेलू उपाय