आज के समय बैंक में तो लगभग हर किसी का Account होगा। लेकिन क्या आपको बैंक से जुड़ी नई खबरों की जानकारी रहती है अगर नहीं रहती है तो यह आपके लिए एक परेशानी वाली बात हो सकती है क्योंकि बैंक समय समय पर अपने नियमों में बदालव करती रहती हैं।

एक बार फिर से बैंकिंग सेक्टर में 15 मई से बड़े बदलाव होने वाले हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते है तो आपको परेशानी तो होगी ही इस के साथ ही आप के ऊपर जुर्माना भी लग सकता है। या फिक बैंक में आपके खाता को भी बंद किया जा सकता है। तो आइए हम आपको 15 मई से होने वाले बदलाव के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

पैन कार्ड से लिंक करा ले आधार कार्ड :

जानकारी के लिए बता दें कि 15 मई के बाद होने वाली समस्याओं को पहले ही हल कर लें। बैंक के नए नियम के अनुसार जिन भी खाताधारकों का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा उनका खाता बंद किया जा सकता यह फिर उनपर इसका चार्ज भी लगया जा सकता है।

इन बैंक Account को किए जाएगा इनएक्टिव :

आपको सबसे ज्यादा ध्यान अपने Account की सुरक्षा पर देना होगा जिसके लिए आपको आपने KYC को अपडेट करना होगा इसी के साथ ही बैंक 24 महीने से ज्यादा समय से निष्क्रिय हुए अकाउंट्स एक बार फिर से सक्रिय करेगी। यह आपका भी खाता बंद है और आप उसे खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी बैंक से तुरंत ही संपर्क करना होगा।

कैसे करें अपने Account की KYC अपडेट :

आपको सबसे ज्यादा ध्यान अपने Account की KYC अपेडट करने पर देना होगा। इसे आप ऑनलाइन यह फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर बैंक पेनाल्टी भी लगा सकती है इसके लिए 15 मई से पहले ही आपको अपने खाते की KYC करना लेनी होगी।

ये भी पढ़े :- अगर आपका भी पूराना Cooler नहीं दे रहा है ठंडी हवा, तो इन टिप्स को अभी करें फॉलो