अप्रैल महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने AC-Cooler को निकालने जा रहे हैं तो मैकेनिक से Service कराने की जगह आप इसकी खुद सर्विसिंग कर सकते हैं।
अगर आप इसकी बेहतर तरीके से सर्विसिंग कर देते हैं तो इसकी परफॉर्मेंस और लाइफ बढ़ती ही है, साथ ही इसकी Cooling Effectiveness भी कई गुना बढ़ जाती है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर ही अपने AC-Cooler की सर्विसिंग कर सकते हैं।
AC-Cooler का Filter करें साफ
अगर आप AC का यूज करते हैं तो एयर फिल्टर्स को निकाल कर इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें या फिर हल्के साबुन पानी से धुल दें। अगर Air Cooler का यूज करते हैं तो इसके हनीकॉम्ब कूलिंग पैड को पानी से हल्के हाथों से अच्छी तरह साफ कर दें। अगर यह ज्यादा ही खराब हैं तो इसे रिप्लेस कर दें।
Outdoor Unit की सफाई भी है जरूरी
अगर आपके घर में एसी लगा है तो उसके Outdoor Unit की सफाई भी बेहद जरूरी है। इसके आउटडोर कंडेंस यूनिट से धूल या पत्तियों जैसी गंदगी को हटा दें। फिन्स को सॉफ्ट ब्रश या हल्के पानी के स्प्रे देकर साफ कर दें। इसके अलावा प्रॉपर एयरफ्लो के लिए किसी रूकावट पर जरूर ध्यान दें। Electrical Connection की जांच करना बेहतर रहेगा।
पावर कार्ड और प्लग को भी अच्छी तरह से चेक करें। डैमेज या ढीले कनेक्शन पर इसे यूज करने से पहले सही करवा लें। बेहतर कूलिंग के लिए रेफ्रिजरेंट लेवल पर भी जरूर ध्यान दें।
Water Tank की अच्छे से करें सफाई
Air Cooler तभी ठंडी और साफ हवा देगा, जब आपका वाटर टैंक साफ-सुथरा होगा, ऐसे में इसे यूज करने से पहले अच्छी तरह साफ कर लें। हल्के हिडर्जेंट से इसकी सफाई करें, ताकि फंफूदी या बदबू पूरी तरह दूर हो जाए। इसके बाद Water Tank पर साफ और ताजे पानी को भर दें, इससे आपको पूरी तरह फ्रेश हवा मिलेगी और चिलचिलाती गर्मी का अहसास भी नहीं होगा।
AC-Cooler को कुछ देर के लिए चलाकर छोड़ दें और अगर उसमें कोई असामान्य आवाज आ रही है तो उसे मैकेनिक से जरूर चेक करवा लें। ऐसा करने से आप किसी भी मोटे खर्चे से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Tata Curvv CNG SUV: मारूति की टेंशन बढ़ाएगी ये CNG Car