AC : गर्मिया शुरु होते ही लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है लोग अपने ही घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं जिसका कारण है चिलचिलाती गर्मी और धूप. ऐसे में सभी लोग गर्मी को दूर करने के लिए AC और कूलर का सहारा लेते हैं.

तो वही कई लोग अपने घर में AC लगवाने की सोचते है तो लेकिन वह इस बात से परेशान हो जाते की AC चलाने से बिल काफी ज्यादा आएगा. तो आज के इस आर्टिक में हम आपको इसी बारे में बताने वाले है कि आखिर एसी चलाने से एक महीने में कितना बिल आएगा.

8 घंटे AC चलाने से आए इतना बिल :

इस गर्मी आप भी AC का इस्तेमाल कर रहे है या फिर एक नई AC लगवाने की सोच रहे हैं तो उस पर कितना बिल आएगा यह उसके फैक्टर्स पर निर्भर करता हैं. इसका मतलब यह है कि अगर आप 5 स्टार AC का यूज करते है वह कम बिलजी खाएंगी लेकिन अगर आप 3 स्टार या फिर उससे कम यूज करते है.

तो वह ज्यादा से ज्यादा बिल खाएगी. इसी के साथ ही आप एक दिन में कितने घंटे AC चलाते है यह उस पर भी निर्भर करता हैं. मान लिजिए की अगर आप एक अच्छी 5 स्टार वाली एसी का यूज करते है तो हर घंटे लगभग 0.9 यूनिट बिजली की खपत करेगी यानी का आप 24 घंटे में 8 घंटे एसी यूज करते है वह 8 घंटे में 7.2 यूनिट बिजली की खपत करने वाली है. जो कि 30 दिनों में 216 यूनिट होगा.

इतना आएगा महीने का बिल :

इस हिसाब से अगर आप हर महीने 216 यूनिट बिजली यूज करते है और आपके क्षेत्र में बिजली का बिल 7 रुपये प्रति मिनट है तो इस हिसाब से 1 महीने में 216 यूनिट बिलजी यूज करने का बिल लगभग 1512 रुपये आएगा वही अगर आर 0.9 यूनिट की जगह पर पूरी 1 यूनिट बिजली यूज करते हैं तो आप पूरे महीने में लगभग 240 यूनिट बिजली का यूज करेंगे जिसका बिल लगभग 1680 रुपये होगा.

3 स्टार AC चलाने पर आएगा इतना बिल :

लेकिन अगर आपके पास 5 स्टार एसी लेने के पैसे नहीं है और आप 3 स्टार एसी अपने घर में लगाते है तो आपको हर घंटे 1.5 यूनिट बिजली का बिल देना होगा जो की एक महीने का लगभग 2,520 रुपये बनेगा. इसी के साथ ही अगर आप एसी का यूज कम ज्यादा करते है तो उस हिसाब से बिल भी कम या फिर ज्यादा आएगा.

ये भी पढ़े :- 60Kmpl की माइलेज के साथ लांच हुआ Activa का नया वैरिएंट, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स