गर्मी का मौसम अपने उफान पर है और देश में कई जगहों पर पारा 42-45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को राहत पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। अधिकतर लोगों इस भयंकर गर्मी से निजात पाने के लिए Air Conditoner को सबसे उत्तम मानते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ बातों को विशेष तौर पर ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका एयर कंडीशनर कूलिंग नहीं करेगा। हम आपको कुछ AC Care Tips बताने वाले हैं, जिसे अपना कर आप उमस भरी गर्मी से राहत पा सकते हैं।

AC Care Tips : सर्विसिंग

अगर आपका एयर कंडीशनर कूल नहीं कर रहा है तो AC Care Tips में सबसे पहले आप उसकी सर्विसिंग करा लें। अगर एसी सर्विस में है तो उसकी ड्राई सर्विस करवा लें। अगर सर्विस में नहीं है तो आप उसकी वेट सर्विस करवा सकते हैं। इसके लिए आप एसी कंपनी की वेबसाइट या ऐप से बुक कर सकते हैं या फिर किसी नजदीकी सर्विस वाले से भी ये काम करवा सकते हैं। अगर आप एसी सर्विस करवा लेते हैं तो आपका एसी सही तरीके से कूलिंग देने लगेगा।

वोल्टेज का रखें ध्यान

एयर कंडीशनर सही तरीके से कूलिंग तभी करता है, जब उसे सही वोल्टेज मिलता है। AC Care Tips में आप वोल्टेज का जरूर ध्यान रखें। कई बार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आता है तो आपके एसी के खराब होने की संभावना ज्यादा होती है। कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या भी रहती है। ऐसे में नुकसान से बचने के लिए आप अपने घर में स्टेबलाइजर जरूर लगवा लें। अगर अधिक उतार-चढ़ाव हो रहा है तो AC को कुछ समय के लिए बंद करना ज्यादा बेहतर रहेगा।

एसी चलाने की टाइमिंग करें सेट

AC Care Tips में आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप एसी चलाने से पहले मीटर की बिजली रीडिंग चेक कर लें तो आप यह अंदाजा लगा सकता है कि इसे चलाने में बिजली की कितनी खपत हो रही है। इस तरह आप एयर कंडीशन को चलाने की Timing को भी सेट कर सकते हैं।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

अगर आपका रूम गंदा है तो Air Conditoner को उसे कूल करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। AC Care Tips में आपके घर के पर्दों से लेकर अन्य स्थानों की अच्छे तरीके से सफाई रखें। यह भी ध्यान रखें कि घर में कहीं भी लीकेज न हो वरना एसी की ठंडी हवा बाहर निकल सकती है।

यह भी पढ़ेंः-UAE नहीं अमेरिका भारत को भेज रहा सबसे ज्यादा काला सोना, नहीं जानते होंगे ये वजह