गर्मी के मौसम में कार का अगर AC सही से काम न कर रहा हो, तो यह आपके सफर का मजा किरकिरा हो जाता है। इस समय पारा काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग परेशान हैं। ऐसे में अगर आपके कार का AC सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो कुछ टिप्स अपना कर आप इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में AC Care Tips बताने वाले हैं, जिसे आप अपना सकते हैं।

AC Care Tips : समस्या की जड़ तक जाएं

अगर आपके कार की एसी सही तरीके से काम नहीं कर रही है तो AC Care Tips के तहत पहले समस्या का पता लगाएं। जैसे- क्या ठंडी हवा नहीं आ रही है, अजीब आवाज या गंध आ रही है, एसी चालू ही नहीं हो रहा है। इस तरह से आप जब समस्या की जड़ का पता लगा लेंगे तो इसे ठीक करने में आसानी होगी।

फ्यूज को करें चेक

AC Care Tips

AC Care Tips के तहत आप कार के फ्यूज बॉक्स में एसी से रिलेटेड फ्यूज और रिले को एक बार जरूर चेक कर लें। अगर फ्यूज में कोई दिक्कत है या फिर वह जल गया है, तो उसे बदल दें। इसके अलावा वायरिंग का कनेक्शन ढीला हो गया तो उसे ठीक करें और इसे पूरी तरह निश्चित करें कि एसी तक सही तरीके से Power Supply पहुंचे।

ठंडक कम होने पर करें इसकी चेकिंग

खास तौर से अगर आपके कार का एसी Cooling नहीं कर रहा है तो रेफ्रिजेंट की कमी एक मुख्य कारण हो सकता है। अगर इसका लेवल कम हो गया है या फिर यह लीक कर रहा है तो यूवी डाई या फिर साबुन के पानी का प्रयोग करके इसे चेक कर सकते हैं। अगर आपको कोई लीक मिल रहा है तो उसे तुरंत लॉक कर दें, इससे आपके कार की कूलिंग पहले की तरह हो जाएगी।

ब्लोअर मोटर की करें जांच

AC Care Tips के तहत आप हवा का प्रवाह कम होने पर ब्लोअर की जांच जरूर करें। इसे आप पानी या फिर नरम ब्रश से साफ कर सकते हैं। हालांकि, सफाई करते समय यह सुनिश्चित करें कि कंडेसर की फिन्श मुड़े नहीं, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपका कंडेंसर साफ है तो यह साफ हवा के प्रवाह को बनाए रखता है।

कंप्रेसर का करें चेक

AC Care Tips के टिप्स के तहत कंप्रेसर की जांच जरूर करें। सबसे पहले कार की एसी चालू करें और कंप्रेसर क्लच को देखें। अगर यह घूम नहीं रहा है तो बेल्ट, क्लच या फिर इलेक्ट्रिकल कनेकक्शन को जरूर चेक कर लें। अगर आपको बेल्ट ढीली दिख रही हो या फिर बेल्ट घिस गई हो, तो उसे बदल दें।

यह भी पढ़ेंः-भारत में 15 लाख कारों का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी KIA मोटर्स, जाने किस कार की सेल हुई सबसे ज्यादा