Air Conditioner अक्सर घरों में लगे रहते हैं और चिलचिलाती गर्मी में लोगों को राहत देने का यह बेहतर माध्यम है। हालांकि, एयर कंडीशनर लगने के बाद कुछ लोगों के यहां उसमें अक्सर समस्याएं आती रहती है और वह जल्द खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ AC Care Tips बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप अपने एयर कंडीशनर को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए जरूरी उपाय कर सकते हैं।

नाले के पास न हो एयर कंडीशनर

AC Care Tips में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका एयर कंडीशनर नाली के पास न लगा हो। अगर आपका एसी नाले के आस-पास है तो उसमें 100% खराबी आने की आशंका होती है। ऐसे में अगर हो सके तो यह जरूर ध्यान दें कि आपका एसी नाले के पास न लगे और उसे किसी और जगह पर स्टैबलिश करवा दें।

AC Care Tips : नमी और गंदगी से खतरा

AC Care Tips में यह ध्यान रखें कि अगर आपका एसी नाली के पास लगा है तो वहां हमेशा नमी और गंदगी ज्यादा रहती है। ऐसे में नम हवा एसी के कंडेंसर कॉयल और दूसरे मेटल पार्ट्स वाले हिस्सों को प्रभावित करती है।

लगातार नमी रहने से मेटल पार्ट्स पर एक परत तैयार हो जाती है और यह कॉयल की सतह को ढक देता है। ऐसे में एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और उसकी Cooling घटती चली जाती है। एसी की बॉडी पर जंग लगने का भी खतरा रहता है और इससे आपकी मशीन जल्दी खराब हो सकती है।

जमीन से 4-5 फीट ऊपर करवाएं Install

अगर आपको नाले के पास ही एसी को इंस्टॉल करवाना पड़ रहा है तो AC Care Tips में आप इसकी आउटडोर यूनिट को जमीन से कम से कम 4-5 फीटर ऊपर ही इंस्टॉल करवाएं। इससे पानी के छींटे के अलावा कीचड़ और नाले से निकलने वाली गैस सीधे आउटडोर यूनिट को प्रभावित नहीं कर पाएगी। इसके अलावा मजबूत व टिकाऊ कवर भी लगवा सकते हैं, इससे आपका एसी सुरक्षित रहेगा।

रेगुलर कराते रहें Servicing

AC Care Tips में अगर आप अपने एसी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो उसकी नियमित सर्विसिंग कराते रहें। एसी के फिल्टर, कंडेंसर कॉयल और फैन की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। इससे हवा का बहाव भी ठीक रहता है और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती है।

यह भी पढ़ेंः-YouTube Play Button कैसे मिलता है? सिर्फ व्यू नहीं, ये शर्तें भी ज़रूरी हैं