AC Air Purifier: आज के समय में ऑफिस के साथ-साथ लोग घरों में भी तेजी से ऐसी लगाना पसंद कर रहे हैं जो उन्हें भीषण गर्मी से राहत देता है. एसी से जो कूलिंग होती है, वह लोगों को तो काफी अच्छा लगता है लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सी जो आपको हवा और ठंडक दे रही है वह कितनी शुद्ध है जिसके बारे में जानने की शायद आपने कभी कोशिश भी नहीं की होगी,
लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि जहां पर एसी लगे होते हैं, वहां पर धूल के कण की अधिकता थोड़ी ज्यादा हो जाती है जिस कारण सांस लेने में भी कभी-कभी दिक्कत महसूस होती है. ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेटर ने एक ऐसा एक एयर प्यूरीफायर फिल्टर (AC Air Purifier) तैयार किया है जो आपकी एसी की हवा को शुद्ध बनता है.
AC Air Purifier: सर्दी में भी कर सकते इस्तेमाल
इस एसी एयर प्यूरीफायर फिल्टर (AC Air Purifier) की खासियत यह है कि मात्र दो घंटे के अंदर एसी की हवा को 90% से भी ज्यादा तक शुद्ध करने का काम करता है और आप चाहे तो ठंड के मौसम में भी फैन मोड ऑन करके शुद्ध हवा का अनुभव कर सकते हैं. खास तौर पर यह वैसी जगह के लिए बिल्कुल सही विकल्प है जहां पर सर्दियों में धुल और प्रदूषण की मात्रा ज्यादा हो जाती है जिससे लोगों को खांसी जुकाम और कई तरह की समस्या देखने को मिलती है.
अब उनके लिए इस तकनीक से सारी परेशानी हल होने वाली है. यह न केवल आपको शुद्ध हवा देगा बल्कि एसी से निकलने वाले प्रदूषण के कण और वायरस बैक्टीरिया को भी आपसे दूर रखेगा जिसे तैयार करने में 2 साल का समय लगा है और इसका परीक्षण आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर सचिदानंद की प्रयोगशाला में किया जा चुका है.
इतनी है कीमत
अगर इस शानदार एसी एयर प्यूरीफायर (AC Air Purifier) की बात करें तो लोगों के बीच इसे लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया नजर आ रही है. मार्केट में समर और विंटर दोनों ही वेरिएंट मौजूद है. समर वेरिएंट 2500 का है और जो विंटर वेरिएंट है वह 3500 का है.
अब बात अगर इस एयर फिल्टर के लाइफ की करें तो यह आठ से 12 महीने की है जिसे यदि आप एक बार मंगाते हैं तो पूरे 1 साल तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी तक करीब 16 से 18 महीने यह मार्केट में उपलब्ध है और 25000 एसी को अपडेट करने का काम कर चुका है जिससे यह समझा जा सकता है कि लोग अब इसकी खरीदारी करने के लिए काफी आगे आ रहे है.
Read Also: BSNL New Service: अब नए अंदाज में दिखेगा BSNL, कंपनी ने शुरू की ये नई सेवा