Aamir Khan IPS Officers Visit: आमिर खान को लेकर इन दिनों जो खबरें सामने आ रही हैं, उसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। अब तक लोग उन्हें सिर्फ उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर के लिए चर्चा में मान रहे थे, लेकिन अब एक वायरल वीडियो ने सारा ध्यान दूसरी तरफ मोड़ दिया है। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर क्या चल रहा है? किसी बड़े इवेंट की प्लानिंग है या फिर कुछ ऐसा हो गया है जिसकी किसी को भनक भी नहीं थी? जो भी हो, आमिर के घर के बाहर 25 आईपीएस अफसरों (Aamir Khan IPS Officers Visit) की मौजूदगी ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Aamir Khan IPS Officers Visit: 25 आईपीएस अधिकारी पहुंचे घर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई सरकारी गाड़‍ियां आमिर खान के घर से निकलती दिख रही हैं। कैप्शन में दावा किया गया है कि करीब 25 आईपीएस अधिकारी आमिर के घर मीटिंग के लिए पहुंचे थे।

हालांकि मीटिंग किस सिलसिले में थी, ये किसी को नहीं पता। जैसे ही वीडियो सामने आया, लोगों ने अलग-अलग अंदाजे लगाने शुरू कर दिए। कोई कह रहा है कि शायद कोई स्पेशल इवेंट की तैयारी हो रही है, तो कोई इसे लेकर मजाक बना रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई। किसी यूजर ने पूछा इतने सारे अफसर एक साथ? कुछ तो बड़ा हुआ होगा। वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा लगता है बिरयानी पार्टी थी! एक ने तो यहां तक कह दिया आखिर ऐसा क्या हो गया आमिर भाई ने? हर कोई अपनी-अपनी थ्योरी पेश कर रहा है, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें-कैसा रहा सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन? यहां देखें पूरी जानकारी

आमिर की टीम भी रह गई है हैरान

खबर के मुताबिक, आमिर खान की टीम ने भी साफ कह दिया है कि उन्हें इस मीटिंग की वजह फिलहाल पता नहीं है। टीम का कहना है कि वे खुद आमिर से इस बारे में बात कर रहे हैं और पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक न तो आमिर और न ही उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।

3 साल बाद की फिल्मों में वापसी

तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने सितारे जमीन पर के जरिए वापसी की है, जिसमें उन्होंने एक कोच का किरदार निभाया। यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। अब वह 14 से 24 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।