Aadhar Card For Children: आज के समय में सरकार ने आधार कार्ड को हर जगह अनिवार्य कर दिया है. यही वजह है कि अब हर किसी के पास आधार कार्ड होना काफी जरूरी है. साल 2018 में बच्चों के आधार कार्ड (Aadhar Card For Children) बनाने की सुविधा भी शुरू कर दी गई थी जिसके तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाए जाते थे, लेकिन इस आधार कार्ड का रंग नीला होता था जिसे कुछ लोग ब्लू आधार कार्ड भी कहते थे.

5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती थी जिसके लिए मां-बाप घर बैठे भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.

इस तरह बनता है बाल Aadhar Card

बाल आधार कार्ड (Aadhar Card For Children) की प्रक्रिया अलग होती है. इसमें भी 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भले ही दर्ज होता है लेकिन इसे बनाने के दौरान बच्चों के आईरिस और फिंगरप्रिंट को स्कैन करने की जरूरत नहीं होती है.

बस माता या पिता किसी एक के आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है. आवेदन करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है.

ऐसे करें आवेदन

हालांकि माता पिता को इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि जब उनका बच्चा 5 साल से बड़ा हो जाए तो वह अपने बच्चों के आधार कार्ड (Aadhar Card For Children) को अपडेट कराए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका ब्लू आधार कार्ड पूरी तरह से अवैध हो जाएगा क्योंकि 5 साल की उम्र के बाद बच्चों के आईरिस स्कैन, फोटो और फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है.

अगर आपके घर भी 5 साल से कम उम्र का बच्चा है तो आप यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार के विकल्प पर क्लिक करें और फिर बुक एंड अपॉइंटमेंट का विकल्प चुने. आपको इसके बाद अपने शहर का चुनाव करना होगा और अपना मोबाइल नंबर देना होगा.

इसके बाद ओटीपी और कैप्चा देने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपॉइंटमेंट की तारीख रख सकते हैं और कुछ ही दिनों में डाक द्वारा आपके घर बाल आधार कार्ड (Aadhar Card For Children) भेज दिया जाता है.

ALSO READ:PM Kisan Yojana: नवरात्रि से पहले किसानों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे ₹2000