आधार कार्ड का इस्तेमाल अब बैंक लेकर सरकारी योजना तक हर जगह पर होने लगा है। ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके कई सारे काम रुक जाएंगे। इसी इससे जुड़ी हर अपडेट आपको जरूर पता होनी चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के पास आपकी सुविधा के लिए एक AI चैटबॉट भी है?
इस चैटबॉट का नाम Aadhaar Mitra है, यह आप लोगों के कई अहम सवालों के जवाब दे सकता है, आइए जानते हैं इस चैटबॉट को बनाने में किस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह चैटबॉट लोगों की किस तरह मदद कर रहा है?
Aadhaar Mitra क्या कर सकता है?
UIDAI के इस एडवांस चैटबॉट को AI और मशीन लर्निंग के जरिए बनाया गया है। UIDAI के इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल करके आप आधार नामांकन केंद्र का पता लगा सकते हैं, नामांकन अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं, आधार PVC कार्ड का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस AI चैटबॉट की मदद से आप आधार से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।
Aadhaar Mitra देता है सारी अपडेट
आधार कार्ड में कुछ चीजें सिर्फ आधार केंद्र पर जाकर ही बदली जा सकती हैं, अगर आप भी आधार में बदलाव करना चाहते हैं तो यह चैटबॉट आपको नजदीकी केंद्र की जानकारी भी दे सकता है। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि Aadhaar Mitra आपको आधार में किसी भी तरह की डिटेल अपडेट करने में मदद नहीं करता है। इस चैटबॉट को सिर्फ जानकारी देने के लिए ही डिजाइन किया गया है।
सवालों के जवाब
जैसे ही आप Aadhaar Mitra चैटबॉट पर क्लिक करेंगे, आपको कुछ सवालों के सुझाव भी मिलेंगे, जैसे कि आप मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट, जन्मतिथि चेंज या अपडेट, पता चेंज या अपडेट और नाम चेंज या अपडेट पूछ सकते हैं। आप जिस भी सवाल पर क्लिक करेंगे, चैटबॉट उस सवाल का जवाब देगा।
यह भी पढ़ेंः-बोलकर नहीं गुनगुना कर सर्च होंगे सॉन्ग, धांसू है YouTube का ये फीचर