Aadhaar Card Update : Aadhaar Card रखने वालों के लिए जरूरी अपडेट है। UIDAI ने साफ कर दिया है कि अगर आपके आधार कार्ड को बने 10 साल हो चुके हैं और आपने अब तक डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं किए हैं, तो 14 जून 2025 तक यह काम निपटा लें। यह प्रोसेस अभी फ्री में किया जा सकता है लेकिन तय तारीख के बाद इसके लिए ₹50 तक का शुल्क देना पड़ सकता है।
Aadhaar Card Update : किसे करवाना है अपडेट?
UIDAI के आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन 2016 के मुताबिक, हर व्यक्ति को हर 10 साल में एक बार पहचान (ID Proof) और पते (Address Proof) से जुड़े दस्तावेज अपडेट करवाने होते हैं। साथ ही जिन बच्चों का ब्लू आधार बना है, उनके बायोमैट्रिक डिटेल्स 5 से 15 साल की उम्र के बीच अपडेट कराना जरूरी होता है।
Aadhaar Card Update : कब तक है डेडलाइन?
UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर साफ लिखा है कि आधार अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है। इसके बाद फ्री अपडेट की सुविधा बंद हो सकती है।आधार को अपडेट करने के लिए दो तरीके हैं। इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के जरिए किया जा सकता है। आपको यहां पर दोनों तरीके बता रहे हैं।
ऑनलाइन मोड (फ्री)
इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं। इसके बाद ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Update Aadhaar Online’ के ऑप्शन को चुनें। फिर लॉगिन करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें. आपका आधार अपलोड हो जाएगा।
Aadhaar Card Update : ऑफलाइन मोड (पेड)
इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं। फिर पहचान/पता/बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट कराएं। हालांकि, इसके लिए ₹50 का शुल्क लागू होगा। ध्यान रखें, नाम, जेंडर, जन्मतिथि और बायोमैट्रिक अपडेट केवल सेवा केंद्र पर जाकर ही संभव है।
Aadhaar Card Update : ब्लू आधार भी कराएं अपडेट
जिन बच्चों का ब्लू आधार कार्ड है, उनके लिए भी जरूरी है कि 5 साल और फिर 15 साल की उम्र में बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट कराएं। अगर यह अपडेट नहीं होता है तो आधार निष्क्रिय हो सकता है।
फ्री अपडेट का फायदा उठाएं
UIDAI इस समय डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री में करने का मौका दे रहा है। ऐसे में बेहतर है कि 14 जून से पहले यह प्रोसेस पूरा कर लिया जाए ताकि बाद में अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े।
जरूरी सावधानियां:
हमेशा UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
आधार सेवा केंद्र जाने से पहले अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
अपडेट किए गए आधार का ई-वर्जन डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ेंः- Motorola Razr 50 Ultra: गिरा प्राइस तगड़ा, अब फ्लिप फोन खरीदने का सही मौका