Aadhaar Card आज के समय में लोगों के लिए सबसे जरूरी है लेकिन अगर आपके Aadhaar Card के साथ Mobile Number Update नही है तो आपको कोई भी काम कराने में काफी परेशानी हो सकती है।

वजह यह है कि Online काम कराने के लिए आपके पास आधार पर OTP आता है, ऐसे में अगर Aadhaar में मोबाइल नंबर अपडेट नही है तो आपको ओटीपी नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप मिनटों में अपने Mobile Number को अपडेट कर सकते हैं।

बगैर OTP मोबाइल नंबर ऐसे करें Aadhaar Card Update

आपको सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां पर आप Aadhaar Update या करेक्शन फार्म को फिलअप करें। इसके बाद Biometric Verification के जरिए अपनी डिटेल्स को प्रमाणित करें। यहां पर फॉर्म को आधार केंद्र के अधिकारी के पास जमा कर दें और राशि का भुगतान कर दें।

ऐसे चेक करें Mobile Number अपडेशन का स्टेटस

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेशन चेक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर MyAadhaar पेज पर जाकर चेक इनरोलमेंट एंड अपडेट स्टेटस Tab पर जाना होगा। इसके बाद URN चुनें। इसके बाद अपना URN नंबर और कैप्चा कोड भरकर इसे सब्मिट कर दें। इस तरह आपकी रिक्वेस्ट का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

इस तरह जांचें Mobile Number की लिंकिंग

इसके लिए सबसे पहले आपको MYAadhaar सेक्शन में जाना होगा और फिर वेरीफाई E-mail या Mobile Number ऑप्शन को चुनें। इसके बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करें और फिर आधार, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके Mobile Number Verification की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

Online ऐसे बदल सकते हैं नंबर

अगर आप Online Aadhaar Card में मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपके लिए उसे चेंज करना आसान हो जाता है। अगर आपका पहले ही Mobile Number गलत है तो आप इसे नहीं बदल सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

यह भी पढ़ेंः-Water and Dust Resistance Top-5 Smartphones : लंबे समय तक फोन रहता है सुरक्षित, फोन बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत