केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने eNAM Scheme को लेकर बड़ी घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा कि इस स्कीम का लाभ लेने वाले व्यक्तियों और किसानों को अनिवार्य तौर पर आधार नंबर का वेरीफिकेशन कराना होगा। जो भी वेरीफिकेशन नहीं करवाएगा, उन्हें eNAM Scheme का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और आगे भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो फटाफट आधार वेरीफिकेशन करा लें।

eNAM Scheme: इसलिए किया गया अनिवार्य

कृषि मंत्रालय ने Scheme में आधार वेरीफिकेशन इसलिए अनिवार्य किया है क्योंकि मंत्रालय चाहता है कि कृषि विपणन पारिस्थितिक तंत्र में पारदर्शिता आए और वितरण में भी सुधार हो। सरकार की इस स्कीम के पूरे देश में लाभार्थियों की संख्या 17.9 मिलियन है और इसमें 4,400 से अधिक किसान उत्पादक संगठन भी पंजीकृत हैं।

वेरीफिकेशन से लेन-देन भी होगा सुरक्षित

Aadhaar Card का वेरीफिकेशन इसलिए भी कराया जा रहा है कि बाजार में लेन-देन को और भी अधिक सुरक्षित व जवाबदेह बनाया जा सके। इससे मंडियों में डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। जारी की गई अधिसूचना में कृषि मंत्रालय ने कहा कि किसानों और एफपीओ ई-एनएएम मंच के तहत मंडी बुनियादी सुविधा का लाभ उठाने के लिए या तो आधार कार्ड नंबर का वेरीफिकेशन कराना होगा या फिर खुद को नामांकित करना होगा। मंत्रालय ने साफ-साफ कहा है कि जो भी यह काम नहीं करेंगे, उन्हें Scheme का लाभ नहीं मिलेगा।

आधार कार्ड न होने पर करें ये काम

वैसे तो आज के समय में देश के अधिकतर नागरिकों के पास आधार कार्ड मौजूद है लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो उन लोगों के लिए भी कृषि मंत्रालय ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। कहा है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वह नामांकन प्रमाण पत्र जैसे- स्कूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र को भी वेरीफाई करा सकते है।

ऐसा करने पर भी संबंधित व्यक्तियों व किसानों को eNAM Scheme का लाभ आगे मिलता रहेगा। बता दें कि eNAM Scheme भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जिसे सरकार ने 14 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य कृषि मंडियों को ऑनलाइन मंच पर जोड़कर किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर बाजार के साथ ही उचित मूल्य दिलाना है।

यह भी पढ़ेंः-Diesel Car Care Tips : कर लिया ये काम, तो नहीं पड़ेगा पछताना