तेजी से बढ़ रहे Cyber Crime को लेकर लोग काफी चिंतित रहते हैं और उन्हें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के मिसयूज होने का डर लगा रहता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड मिसयूज से बचना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे डिजिटली लॉक कर सकते हैं। अगर आप Biometric Locking Feature को एक्टिव कर लेते हैं तो आप Cyber Scam का शिकार होने से बच सकते हैं।
Biometric Locking Feature : क्या है ये फीचर
आधार कार्ड मिसयूज को रोकने के लिए यूआईडीएआई ने Biometric Locking Feature की सुविधा दी है, जिसके जरिए आप आधार कार्ड में लॉक्ड फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फेस डेटा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को डिजिटली तरीके से लॉक कर सकते हैं। अगर आप ऐसा कर देते हैं तो डिजिटल ठगी का शिकार बनाने वाले Scammers आपको छू तक नहीं पाएंगे।
कैसे करता है काम

आधार कार्ड मिसयूज को रोकने के लिए दिया गया Biometric Locking Feature को अगर आप एक्टिव या ऑन करते हैं तो आपकी जरूरी जानकारी फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और चेहरे का डेटा पूरी तरह प्रोटेक्टेड हो जाता है। इसके बाद जब तक आप इसकी परमिशन नहीं देंगे, कोई भी इस Data का यूज नहीं कर सकता है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो इसे अनिवार्य तौर पर जरूर ऑन कर लेना चाहिए।
जानिए क्या है इसका लाभ
Biometric Locking Feature के सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपकी आईडी पर न तो कोई नया सिम ले सकता है और न ही बैंक में केवाईसी करवा सकता है। यह काम तभी होगा, जब आप उस लॉक को बंद करेंगे। इस तरह आधार कार्ड के जरिए साइबर ठगी बिल्कुल नामुमकिन हो जाएगी।
ये स्टेप्स करें फॉलो
Biometric Locking Feature को Active करने के लिए आपको वीआईडी जनरेट करनी होगा, जिसे आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर जनरेट कर सकते हैं। वीआईडी बनाने के लिए आप यूआईडीएआई के माईआधार पोर्टल पर जाना होगा।
यहां से लॉक/अनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद निर्देशों को पढ़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद वीआईडी, पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी सब्मिट कर अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर दें।
यह भी पढ़ेंः-इतने हजार सस्ता हो गया Realme P3 5G Series Smartphone, 23 मई तक है मौका
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।