Best 7 Seater Car : भारतीय नागरिकों में जिन लोगों की फैमली बड़ी वह एक बड़ी कार लेने की सोचते हैं जिसमें 7 से 8 लोग अराम से आ जाए. ताकि वह अपनी पूरी फैमली के साथ यात्रा का मजा ले सके. आज के समय मे सभी कार निर्माता कंपनी अपनी-अपनी कारों को एक बेहतरीन डिजाइन, कमाल के परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में लांच कर रहे हैं.
जिससे यह कारें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. अगर आप की भी फैमली में 7 से 8 लोग है और एक 7 सीटर कार लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी 7 Seater Car के बारें में आपको बताने वाले हैं जो मार्च महीने में सबसे ज्यादा सेल हुई है.
7 Seater Car: मारुति सुजुकी आर्टिगा

मारुति सुजुकी कीआर्टिगा लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है इसका कारण है कार की बेहतरीन डिजाइन और बेहतरीन इंटिरियर मिल जाता है. यह कार साल 2025 के मार्च महीने में लगभग 16, 804 यूनिट्स बिकी हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो :

देश में ऐसे कई सारे लोगो हैं जिनका इस कार को लेने का ड्रीम है लोगों को यह कार इसके भौकाली लुक के कारण पसंद आती है इसी के साथ ही इस कार में काफी कमाल के फीचर्स भी देने को मिल जाते है जो इसे एक लग्जरी कार बना देते है. इस कार की मार्च 2025 में 13 हजार 913 यूनिट्स कार बिकी हैं.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस :

साल 2025 के मार्च महीने में टोयोटा इनोवा और हाइक्रॉस बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही है इसी कार की मार्च में 9 हजार 856 यूनिट्स कार बिकी हैं.
महिंद्रा बोलेरो :

महिंद्रा की बोलेरो भी एक काफी पावर फुल 7 Seater Car है लोग इस कार को इसकी पावर के कारण पसंद करते है इस कार की मार्च माह में 8 हजार 31 यूनिट्स कार बिकी हैं.
क्रिआ कैरेन्स :

किआ की 7 Seater Car भी लोगों को काफी पसंद आती है. इस कार की ब्रिकी की बात करें तो यह मार्च में यूनिट्स 5 हजार 512 यूनिट्स बिकी है इस कार की बिक्री में हर साल लगभग 16% की बढ़त्तरी होती हैं.
ये भी पढे :- भारतीय बाजार में तहलका मचा रहा नया Honda Dio 125 स्कूटर, कम कीमत में मिल रहे है कमाल के फीचर्स