Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की सबसे पसंदीदा है और 15 साल पहले लॉन्च की गई कंपनी की 7 Seater Car Maruti Suzuki Eeco मारूति सुजुकी ईको अभी भी ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। यह गाड़ी भारतीयों के दिल पर राज कर रही है और कंपनी ने पिछले फरवरी महीने में इसकी 10 हजार से अधिक Units को बेच कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।
भारत की सबसे सस्ती 7 Seater Car
Maruti Suzuki Eeco फिलहाल भारत में सबसे सस्ती 7 Seater Car है और इसका यूज लोग पर्सनल यूज के साथ ही Van के रूप में काफी ज्यादा करते हैं। यह 5 और 7 Seater में पेश की जाती है और यह शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राहकों की काफी पसंदीदा है। इसी वजह से इसकी सेल्स का रिकॉर्ड बरकरार है।
मार्च महीने में बिकीं इतनी गाड़ियां
मारूजि सुजुकी कंपनी के मार्च महीने की Sales Report पर गौर करें तो कंपनी ने Maruti Suzuki Eeco की 10,409 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की है, जो कि मार्च 2024 में बेची गई 12,109 यूनिट्स की तुलना में थोड़ी कम रही है। प्राइस की बात करें तो कंपनी इसे 5.44 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर बेचती है और इसका टॉप वेरिएंट 6.70 लाख रूपए एक्स-शोरूम आता है। इंडियन मार्केट में इसके कुल 4 Varient मौजूद हैं और इसका बेस वेरिएंट STD व टॉप वेरिएंट AC CNG है।
Mileage के मामले में है काफी दमदार
Maruti Suzuki Eeco में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोज इंजन का यूज किया है, जो कि 81 ps की पावर और 104.4 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करके इसे CNG में भी पावरट्रेन किया गया है। हालांकि, CNG पर इसका आउटपुट कम हो जाता है। दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। Maruti Suzuki Eeco के माइलेज की बात करें तो Petrol पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG पर यह 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
ऐसे में यह 7 Seater Car माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है और ग्राहकों की पसंदीदा है। इसमें मैनुअल एसी, 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ईवीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Cars in April : बजट-फ्रेंडली के साथ धमाकेदार फीचर्स से होंगी लैस